सेवा और कर्तव्य का संदेश फैलाकर जनजागरूकता की अलख जगाएंगे एनएसएस स्वयंसेवक
लाइब्रेरी में ई रिसोर्स के उपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से एनएसएस स्वयंसेवियों के लिए टी-शर्ट लाॅच की गई। एनएसएस स्वंयसेवक सेवा और कर्तव्य का संदेश लेकर आम जन के बीच जनजागरूकता की अलख जगाने का काम करेंगे व हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहेंगे। स्वयंसेवकों को टी शर्ट वितरित करने का उद्देश्य यह है कि स्वयंसेवक विश्वविद्यालय व समाज में अलग दिखाई देंगे। वे सेवा और कर्तव्य निर्वहन के संदेश को जन जन तक पहुंचाएंगे।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के पथरी बाग कैंपस में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ उदय सिंह रावत, कुलसचिव डाॅ अजय खण्डूरी व एनएसएस प्रभारी डाॅ दीपक सोम ने संयुक्त रूप से किया। विश्विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा समय समय पर विशेष कार्यक्रम आयेाजित किए जाते हैं। एनएसएस के छात्र-छात्राएं हमेशा ही मदद के लिए तत्पर रहते हैं। कुलपति, कुलसचिव व एनएसएस प्रभारी ने एनएसएस छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया व उन्हंे शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डाॅ अरुण कुमार, डाॅ कंचन जोशी, डाॅ विपुल जैन, डाॅ गीता रावत, डाॅ विपुल जैन, डाॅ प्रियंका बनकोटी, डाॅ हिमांकी डबराल, डाॅ मालविका कांडपाल आदि मौजूद थे।
लाइब्रेरी में ई रिसोर्स के उपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
देहरादून । श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल द्वारा लाइब्रेरी में ई रिसोर्स के उपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का संचालन पीयरसन इंडिया एजुकेशन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अंकित केसरवानी ने किया ।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ यू एस रावत ने किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को ई लर्निंग की आवश्यकता समझाते हुए प्रेरित किया ।
कार्यशाला की समन्वयक एवं निदेशक आईक्यूएसी प्रोफेसर सुमन विज ने जानकारी देते हुए कहा कि कार्यशाला ई लर्निंग और आधुनिक समय में उसके महत्व पर आधारित है। यह आज के समय की आवश्यकता है इसलिए छात्रों को ई लर्निंग को बेहतर तरीके से समझाने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर डॉ अरुण कुमार, डॉ कनिका रावत, डाँ गौरव रतूडी, निर्मल खत्री और आइक्यूएसी सेल के सदस्यों के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के शिक्षक और छात्र मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245