अपर सचिव एम एम सेमवाल ने किए आदेश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। डॉ वंदना शर्मा रायपुर पीजी कालेज की नयी प्रिंसिपल होंगी। अपर सचिव एम एम सेमवाल की ओर से यह आदेश किये गए। हाल ही में रायपुर पीजी कालेज के प्रिंसिपल डॉ साहनी की आकस्मिक मृत्यु के बाद यह पद रिक्त चल रहा था।
डॉ वंदना शर्मा को प्रमोशन के बाद पीजी कालेज कपकोट,बागेश्वर में तैनाती दी गयी थी। पारिवारिक दिक्कतों की वजह से डॉ वंदना के तैनाती आदेश में संशोधन किया गया। डॉ वंदना को एक सप्ताह के अंदर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यालय आदेश
शासन के प्रोन्नति आदेश संख्या – 161/XXIV-C-4/2022-01 (34) / 2021, दिनांक 07.03.2022 द्वारा डॉ० वन्दना शर्मा को प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रिक्त पद के सापेक्ष नियमानुसार चयनोपरान्त प्रोन्नति प्रदान करते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कपकोट, बागेश्वर में तैनाती प्रदान की गयी है।
2 निदेशक, उच्च शिक्षा के पत्रांक-2867 / डिग्री सेवा – 1 / व्य0प0 / 2022-23, दिनांक 01.08. 2022 द्वारा डॉ० वन्दना शर्मा, प्राचार्य को शासन के उक्त सन्दर्भित विज्ञप्ति / प्रोन्नति आदेश दिनाँक 07.03.2022 द्वारा पदोन्नति के फलस्वरूप आवंटित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कपकोट (बागेश्वर) में उनकी पारिवारिक परिस्थिति के दृष्टिगत संशोधन करते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर (देहरादून) में तैनाती प्रदान करने हेतु किये गये अनुरोध के क्रम में डॉ० वन्दना शर्मा, प्राचार्य को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर (देहरादून) के प्राचार्य पद पर तैनाती प्रदान की जाती है ।
3 डॉo वन्दना शर्मा, प्राचार्य को निर्देशित किया जाता है कि नवीन तैनाती स्थल पर एक सप्ताह के भीतर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें । यह आदेश सक्षम स्तर के अनुमोदन से निर्गत किए जा रहे हैं।
Signed by Madan Mohan Semwal Date: 06-09-2022 15:09:47 (एम०एम० सेमवाल )
अपर सचिव ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245