विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी योजनाओं की सराहना, परिसर में किया वृक्षारोपण
अबिकल उत्तराखण्ड
देहरादून। संस्कृति मंत्रालय में विशेष सचिव एवं वित्तीय सलाहकार रंजना चोपड़ा ने उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) तथा प्रस्तावित साइंस सिटी स्थल का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने उनका स्वागत किया और परिषद की विज्ञान-आधारित योजनाओं, नवाचारों तथा राज्य में संचालित प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी दी।
उन्होंने परिषद द्वारा किए जा रहे अनुसंधान, विज्ञान प्रसार और सामाजिक-तकनीकी पहलों से भी अवगत कराया।
रंजना चोपड़ा ने प्रस्तावित साइंस सिटी परियोजना के विभिन्न घटकों की जानकारी प्राप्त की और इसके भविष्यगत महत्व पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने यूकॉस्ट द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह परियोजना राज्य के विद्यार्थियों और युवाओं के लिए अत्यंत लाभकारी होगी।

इस अवसर पर उन्होंने परिषद परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में यूकॉस्ट के वैज्ञानिक जी.एस. रौतेला, डॉ. डी.पी. उनियाल, अमित पोखरियाल, ओ.पी. नौटियाल, डॉ. पीयूष जोशी सहित सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित रहे।

