प्रदेश में छ्ह साल बाद कुमाऊं विवि आयोजित करेगा USET परीक्षा,देखें आदेश
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। कुमाऊं विवि राज्याधीन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित करेगा।
विवि अनुदान आयोग के निर्देश के बाद शासन ने प्रदेश में छह साल बाद यह परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। शासन में अपर सचिव प्रशांत आर्य ने कुमाऊं विवि के कुलसचिव को यूसेट परीक्षा आयोजित करने कर बाबत सूचित किया है।
इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान ने शासनादेश जारी करने पर खुशी जताई और अभ्यर्थियों को बधाई दी।

संख्या:- A2Z XXIV-C-1/2023-12 (08)/2017
प्रशान्त आर्य,
अपर सचिव,
उत्तराखण्ड शासन ।
सेवा में,
कुलसचिव,
कुमाऊँ विश्वविद्यालय,
नैनीताल ।
उच्च शिक्षा अनुभाग -01,
देहरादून, दिनांक 03 अप्रैल, 2023 विषय:- राज्याधीन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यपक (Assistant Professor) के पदों हेतु राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में ।
महोदय,
उपरोक्त विषयक अपने पत्रांकः केयू / आर0ओ0/2022-23/315 दिनांक 11.01. 2023 एवं प्रो० (एच०सी०एस० बिष्ट) सदस्य सचिव यू-सैट का पत्रांक के०यू० / यू-सैट / 720/2023 दिनांक 09.02.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के पत्र संख्या F.4-2/90(NET) दिनांक 07 अक्टूबर, 2022 के जालोक में राज्य पात्रता परीक्षा आयोजित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये जाने का अनुरोध किया गया है।
2- अतः प्रकरण पर सम्यक् विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली के पत्र संख्या F.4-2/90(NET) दिनांक 07 अक्टूबर, 2022 के अनुपालन में राज्याधीन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यपक (Assistant Professor) के पदों हेतु राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित किये जाने की सहमति प्रदान की जाती है।
यू सेट U Set हेतु आज हम शासनादेश कराने में सफल हुए। कुमाऊं विश्वविद्यालय को करानी है परीक्षा। परीक्षार्थियों को बधाई। 06 वर्ष बाद आयोजित होगी परीक्षा। आज फिर जीने की तमन्ना है। इस कार्य को करवाने में कितना जोर लगाना पड़ा कोई हम से पूछे?????

