प्रदेश में छ्ह साल बाद कुमाऊं विवि आयोजित करेगा USET परीक्षा,देखें आदेश
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। कुमाऊं विवि राज्याधीन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक (Assistant Professor) के पदों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा (SET) आयोजित करेगा।
विवि अनुदान आयोग के निर्देश के बाद शासन ने प्रदेश में छह साल बाद यह परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। शासन में अपर सचिव प्रशांत आर्य ने कुमाऊं विवि के कुलसचिव को यूसेट परीक्षा आयोजित करने कर बाबत सूचित किया है।
इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान ने शासनादेश जारी करने पर खुशी जताई और अभ्यर्थियों को बधाई दी।
यू सेट U Set हेतु आज हम शासनादेश कराने में सफल हुए। कुमाऊं विश्वविद्यालय को करानी है परीक्षा। परीक्षार्थियों को बधाई। 06 वर्ष बाद आयोजित होगी परीक्षा। आज फिर जीने की तमन्ना है। इस कार्य को करवाने में कितना जोर लगाना पड़ा कोई हम से पूछे?????