शासन में अपर सचिव अमनदीप कौर ने सभी 13 जिलों के डीएम को भेजा पत्र
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देश के बाद उत्तराखण्ड सरकार ने सीजनल इन्फ्लुएन्जा (एच1एन1 एच एन 2 इन्फ्लुएन्जा, इन्फ्लुएन्जा बी, एडिनो वायरस इत्यादि) नियंत्रण एवं रोकथाम के बाबत एडवाइजरी जारी की है।
अपर सचिव अमनदीप कौर ने सभी डीएम को भेजे पत्र में आवश्यक कदम उठाने को कहा है।
सीजनल इन्फ्लुएन्जा प्रबन्धन व रोकथाम हेतु समस्त चिकित्सालयों (जिला / बेस / संयुक्त / सी०एच०सी०/पी०एच०सी० स्तर तक ) में आवश्यक औषधियों (Oseltamivir Cap. / Syp.) व सामग्री (PPE, N 95 Mask, VTM etc) की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाये ।
सीजनल इन्फ्लुएन्जा प्रबन्धन के अन्तर्गत समय से केस / रोगी की पहचान, त्वरित उपचार व मरीज की गम्भीर हालत/आपातकाल में समय से रेफरल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।
यद्यपि राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोविड – 19 संक्रमण में कमी दर्ज की गई है परन्तु कोविड 19 संक्रमण को प्रसारित होने से रोकने एवं समुचित प्रबंधन के लिए अभी भी सतर्क रहने और पांच सूत्री रणनीति जांच, निगरानी, उपचार, टीकाकरण तथा कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
सीजनल इन्फ्लुएन्जा के प्रति जन जागरूकता हेतु विभिन्न माध्यमों के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार / TEC गतिविधियां की जायें। सीजनल इन्फ्लूएंजा के प्रति आमजनमानस में किसी भी प्रकार की भ्रांति पैदा होने से रोका जाए। बचाव के उपायों (संलग्न) पर जागरूकता की जाए ।
सीजनल इन्फ्लुएन्जा संदिग्ध मृत्यु की समीक्षा भारत सरकार द्वारा प्रदत प्रारूप (संलग्न ) के अनुसार करें ताकि मृत्यु के वास्तविक व तथ्यात्मक कारण का पता चल सके । संदिग्ध मृत्यु की समीक्षा हेतु आडिट कमेटी का गठन कर डैथ आडिट रिपोर्ट तीन कार्य दिवसों के अन्दर राज्य स्तर को उपलब्ध करायें।
सीजनल इन्फ्लूएंजा के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु सचिव स्वास्थ्य भारत सरकार द्वारा प्रेषित दिशानिर्देश इस पत्र के साथ संलग्न कर प्रेषित किए जा रहे हैं।
अतः उपरोक्तानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।