अभी तक तक 41 इनामी अपराधी गिरफ्तार
हाल ही में झारखंड से भी पकड़ा था 1 लाख का इनामी
आरोपी 2 वर्षों से फरार चल रहा था
अविकल उत्तराखण्ड
खटीमा। बीते दो साल से फरार 15 हजार के इनामी अपराधी सचिन कुमार द्विवेदी को एसटीएफ ने अंशुल एपीआई शॉपिंग स्क्वायर थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ से गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार अपराधी थाना खटीमा से धारा 420,409,467,468, 120बी भा0द0वि0 व 3 UPID Act के मुकदमें में वाँछित चल रहा था।
गौरतलब है कि जेकेवी मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी जिसके द्वारा उत्तराखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश, राजस्थान व बिहार में अपनी ब्रांच खोली गई थी । और लोगों से भिन्न-भिन्न स्कीमों में ज्यादा ब्याज का लालच देकर करोड़ों रुपए की धनराशि निवेश करवाकर गबन किया।
इस समिति की खटीमा में भी ब्रांच थी जिसमें लोगों का करीब एक करोड़ 25 लाख रुपए का गबन समिति के पदाधिकारी द्वारा किया गया था। अभियुक्त सचिन कुमार द्विवेदी उपरोक्त सोसाइटी में प्रधान अकाउंटेंट था जिस संबंध में वादी महिपाल गिरी पुत्र स्वर्गीय कृष्ण गिरी निवासी नौगांव नाथ थाना खटीमा जनपद उधम सिंह नगर ने 23 दिसंबर 2021 को थाना खटीमा में मुकदमा अपराध संख्या 321/ 2021 धारा 420,409,467,468,120 बी व 3 UPID Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया था, जिसमें गिर0अभियुक्त तभी से फरार चल रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर ने 3 जुलाई 2023 को 15 हजार का इनाम घोषित किया था। पिछले 01 वर्ष 08 माह में फरारी के दौरान अभियुक्त उत्तराखण्ड व यूपी के कई स्थानों छिपा रहा।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2021 दिसंबर माह में थाना खटीमा मैं मैं आरोपी व उसके अन्य 14 साथियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत हुआ था। कुछ दिन पूर्व टीम को एक गोपनीय टिप मिली कि फरार सचिन कुमार द्विवेदी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में छिपा हुआ है ।
टीम ने अभियुक्त को लखनऊ से गिरफ्तार किया । इस वर्ष उत्तराखण्ड एसटीएफ द 41 इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी कर चुका है। इससे पहले हमारी एक टीम द्वारा 1लाख रु.के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी बिहार-झारखण्ड नक्सली सीमावर्ती क्षेत्र से की गयी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
*सचिन कुमार द्विवेदी पुत्र कौशल किशोर त्रिवेदी निवासी ग्राम पोस्ट नौडिहा तरहार थाना लालापूर जनपद प्रयागराज उत्तर प्रदेश। हाल फ्लैट नंबर 22/24 शारदा नगर विस्तार थाना बिजनौर जनपद लखनऊ उत्तर प्रदेश। उम्र 31 वर्ष.*
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*1.मु0अ0सं0- 329/2021, धारा 420,409,467,468,120बी भा0द0वि0 व 3 UPID ACT.*
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
*एसटीएफ कुमाऊं यूनिट*
1. उ0नि0 चेतन रावत
2. उ0नि0 नवीन जोशी
3. हे0का0 किशोर कुमार
4. हे0का0 सुरेंद्र कनवाल
5. का0 मोहित वर्मा
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245