मित्र पुलिस के दारोगा के सरेआम अभद्र व्यवहार की सर्वत्र निंदा
एसएसपी अजय सिंह 3 दिन के भीतर देंगे जांच रिपोर्ट
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। दशहरा पर्व पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मित्र पुलिस के दारोगा को पत्रकार को धकियाना और गलत व्यवहार करना भारी पड़ गया।
उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के कड़े विरोध के बाद दारोगा हर्ष अरोड़ा को निलंबित कर दिया यय। गौरतलब है कि दारोगा ने दशहरा पर्व के दिन परेड ग्राउंड में पत्रकार ओमप्रकाश सती को परेड ग्राउंड में अभद्र व्यवहार किया। और धक्का मारते हुए मैदान सेबाहर किया।
इस घटना का वीडियो भी वॉयरल हुआ। वॉयरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दारोगा पत्रकार को काफी दूर तक धक्का मारते हुए ले गया।
बुधवार को पत्रकारों ने डीजीपी से शिकायत की। नतीजतन, एसएसपी अजय सिंह ने अभद्र व्यवहार करने वाले दरोगा हर्ष अरोड़ा को तत्काल निलंबित कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने एसएसपी अजय सिंह को 3 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।
इस मौके पर उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, महामंत्री हरीश जोशी, नवीन थलेड़ी, राकेश खंडूड़ी, गौरव मिश्रा, मनीष ओली, अनिल चंदोला, शशि शेखर, खुरर्म शम्सी, विनोद मुसान, अश्वनी त्रिपाठी, रुद्रेश आर्य, आफताब अजमत, सुदीप जैन, मयंक राय, संदीप नेगी, नवीन उनियाल, मंगेश कुमार, शैलेंद्र सेमवाल, संजीव कंडवाल, अंकित चौधरी, रविंद्र थलवाल, संतोष चमोली,योगेश रतूड़ी, विमल पुर्वाल समेत अन्य मौजूद रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245