देखें आदेश
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी सुरजीत सिंह पंवार का आईपीएस कैडर में प्रमोशन के आदेश जारी किए गए हैं।
पंवार को सेलेक्ट लिस्ट वर्ष 2024 के सापेक्ष भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति भारतीय पुलिस सेवा (भर्ती) नियमावली, 1954, भारतीय पुलिस सेवा (पदोन्नति द्वारा नियुक्ति) विनियम, 1955 तथा भारतीय पुलिस सेवा (संवर्ग) नियमावली, 1954 के प्रावधानों के अंतर्गत की गई है।
गृह मंत्रालय, भारत सरकार की अधिसूचना के तहत नियमों के अनुसार, प्रोन्नत अधिकारी एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर रहेंगे और भारतीय पुलिस सेवा (परिवीक्षा) नियमावली, 1954 के तहत इंडक्शन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
राज्यपाल ने सुरजीत पंवार को भारतीय पुलिस सेवा (उत्तराखंड संवर्ग) में कार्यभार ग्रहण करने की मंजूरी दी है।
इन दिनों पंवार की धराली-हर्षिल आपदा क्षेत्र में तैनात किया गया है।


