CONVOCATION- स्वामी राम हिमालयन विवि का पांचवां दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे दीक्षांत समारोह के चीफ गेस्ट. स्वामी राम हिमालयन विवि के दीक्षांत समारोह में काली कमीज व कुर्ते समेत कई अन्य वस्तुओं को किया बैन.प्रवेश के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य

अविकल उत्तराखण्ड

जॉलीग्रांट, देहरादून। स्वामी राम हिमालयन विवि का पांचवां दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

दीक्षांत समारोह में चीफ गेस्ट रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी अति विशिष्ट अतिथि व  विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत दीक्षांत समारोह में मौजूद रहेंगे।

दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को 12 बजे से विवि कैंपस में शुरू होगा। आगंतुकों से 11 बजकर 45 मिनट पर स्थान ग्रहण करने की अपील की गई है।

दीक्षांत समारोह के बाबत विवि के कुलसचिव की ओर से सुरक्षा निर्देश भ8 जारी किए गए हैं।

सुरक्षा निर्देश

1. यह निमंत्रण-पत्र अहस्तांतरणीय है। प्रवेश सिर्फ आगुंतकों के लिए सीमित है। प्रत्येक कार्ड पर 02 (दो) व्यक्तियों का प्रवेश मान्य है। 13 (तेरह) वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश वर्जित है।

2. आगुंतको से अनुरोध है कि वह 11:15 बजे तक दीक्षांत समारोह पंडाल में अपना स्थान ग्रहण कर लें व कार्यक्रम के अन्त तक अपने स्थान पर बने रहें।

3. आगुंतकों से अनुरोध है कि दीक्षांत समारोह पंडाल में प्रवेश पाने हेतु इस निमंत्रण-पत्र को इसके कवर सहित एवं पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, ड्राईविंग लाइसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र आदि साथ लायें ।

4. समारोह पंडाल में अटैची / हैंडबैग / किसी भी प्रकार के शस्त्र / कैमरा / मोबाइल / छाता आदि लाना पूर्णतः निषिद्ध है।

5. समारोह पंडाल में काली कमीज / कुर्ता पहनकर आना निषिद्ध है।

6.आगुन्तकों से अनुरोध है कि वह शैक्षणिक शोभायात्रा के समारोह पंडाल आगमन पर अपने स्थान पर खड़े हो जायें और उनके स्थान ग्रहण करने के उपरान्त ही अपना स्थान ग्रहण करें।

7. आगुंतको से अनुरोध है कि वह दीक्षांत समारोह कार्यक्रम की समाप्ति पर शैक्षणिक शोभायात्रा के प्रस्थान के समय अपने स्थान पर खड़े हो जायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *