स्थानीय नागरिकों की पहल पर सीएम धामी ने लिया तुरंत एक्शन.परेशान लोगों ने जताया आभार
लम्बे समय से मेन सहस्त्रधारा रोड पर बहाये जा रहे सीवर के पानी से उठ दुर्गंध से परेशान थे स्थानीय नागरिक व राहगीर
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। कई महीने से सहस्त्रधारा रोड के सात मंजिल अपार्टमेंट ग्रीन प्लाजा का सीवर सड़क पर बहने पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए सीवर प्लांट का ओवरफ्लो बन्द करा दिया। यह कार्रवाई पब्लिक डिमांड पर की गई।
बीते लम्बे समय से परेशान चल रहे आस पास रहने वाले नागरिकों ने सड़क पर बह रहे सीवर से उठ रही बदबू व आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुते सीधे सीएम पुष्कर सिंह धामी को शिकायत भेजी।
सीएम धामी के निर्देश के बाद शुक्रवार की दोपहर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पेयजल विभाग के अधिकरियों ने ग्रीन प्लाजा अपार्टमेंट के सीवर प्लांट का निरीक्षण किया। और ओवरफ्लो सीवर प्लांट को तत्काल बन्द कर दिया।
देखें वीडियो
डीएम सोनिका ने बताया कि शनिवार को ग्रीन प्लाजा अपार्टमेंट अथॉरिटी को नोटिस जारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी। सीएम धामी के निर्देश पर हरकत में आई सरकारी मशीनरी की कार्रवाई के बाद स्थानीय नागरिकों ने चैन की सांस ली है।
स्थानीय नागरिकों ने सीएम का आभार भी जताया। गौरतलब है कि लम्बे समय से सड़क पर बह रहे खुले सीवर की शिकायत नगर निगम मेयर से भी की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इधर, डीएम के सख्त कदम उठाने के बाद व्यस्त सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण कार्य में बह रहे सीवर से आ रही दिक्कत भी दूर होगी।
इससे पूर्व, स्थानीय नागरिकों ने सहस्त्रधारा रोड के बढ़ते ट्रैफिक को देख मयूर विहार पुलिस चौकी व टचवुड स्कूल के स्लोप पर स्पीड बैरियर बनाने की मांग की थी। इस इलाके में स्कूल व अन्य संस्थान को देखते हुए सीएम कार्यालय के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग ने स्पीड बैरियर बना दिये गए। हालांकि, छोटे स्पीड बैरियर बहुत कारगर साबित नहीं हो रहे हैं।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245