गुरुवार को ही आयुर्वेद विवि के मुख्य कैंपस के निदेशक बने थे प्रो सती
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस के निदेशक की कुर्सी संभालते ही डॉ. राधाबल्लभ सती ने उपनलकर्मी कनिष्ठ सहायक को एक सप्ताह के अंदर सरकारी कक्ष खाली करने के आदेश कर दिए। इस कक्ष में उपनलकर्मी परिवार के साथ निवास कर रहे हैं।
निदेशक की ओर से शुक्रवार को हुए आदेश में अकबर सिंह राणा कनि०स० (उपनल) को बिजली व पानी का बिल जमा करने को भी कहा है।
देखें आदेश
श्री अकबर सिंह राणा कनि०स० (उपनल) उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ।
उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के आयुर्वेद संकाय, मुख्य परिसर में अवस्थित पंचगव्य चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र है। जिसमें आप अधिकृत रूप से परिवार सहित निवास कर रहे है, आपको निर्देशित किया जाता है कि तत्काल प्रभाव से पंचगव्य के कक्ष को सात दिवस के भीतर खाली करें साथ ही जब से निवास किया गया उस अवधि का माह वार रू500 (विद्युत एवं जल की लागत) परिसर के खाते में जमा करवाना सुनिश्चित करें एवं प्रति अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें।
उक्त के क्रम में निर्देश दिया जाता है कि कक्ष की चाबियाँ दिनांक 25.08.2023 तक परिसर को हस्तगत कर दें। जिससे आयुर्वेद संकाय, मुख्य परिसर में अवस्थित पंचगव्य चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र का कार्य बाधित न हो। आप द्वारा तय तिथि तक खाली न किये जाने पर आपके विरूद्ध विधिसम्मत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सम्पादित की जायेगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245