स्पीकर के स्टाफ ने कहा था, स्पीकर
परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी
मुख्य मंच पर स्पीकर के बैठने के लिए स्थान नियत था -जिला प्रशासन
अविकल थपलियाल
देहरादून। गैरसैंण विधानसभा सत्र से ठीक पहले प्रोटोकॉल-प्रोटोकॉल के खेल में स्पीकर व शासन की रस्साकसी ने नई कहानी लिख दी।
मामला स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह से जुड़ा है। मामला यह है कि स्पीकर ऋतु खंडूड़ी के लिए मंच में बैठने के लिए गरिमामय स्थान तय नहीं था। लिहाजा स्पीकर ने समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। विधानसभा सचिवालय में उपसचिव हेम पंत की ओर से 15 अगस्त को ही यह पत्र मुख्य सचिव को भेजा गया।
विधानसभा सचिवालय की ओर से मुख्य सचिव को पत्र लिख कर स्पीकर की नाराजगी की सूचना दी गयी। हल्ला मच गया । शासन-सत्ता में खुसर पुसर शुरू हो गयी। इस बीच, 15 अगस्त के बाद सीएम धामी की स्पीकर से उनके आवास पर मुलाकात की फ़ोटो वॉयरल हुई। कहा गया कि गैरसैंण सत्र को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान नाराजगी का कोई भाव नजर नहीं आया।
मुख्य सचिव ने मामले की जांच के आदेश दिए। जिला प्रशासन के तीन अधिकारी कुमकुम जोशी,हरगिरि और प्रत्यूष सिंह ने मामले की संयुक्त जाँच में कहा कि समारोह में मुख्य मंच पर स्पीकर के बैठने के लिए स्थान नियत था । विधानसभा सचिवालय के उपसचिव हेम पंत को भेजी गई संयुक्त आख्या का यह हिस्सा विशेष महत्व का है। पढ़ें, 18 अगस्त को भेजी गई जांच आख्या-/
महोदय इसी क्रम में उल्लेखनीय है कि मा० विधानसभा, अयक्ष, महोदया, के उक्त कार्यक्रम प्रतिभाग किये जाने की पुष्टि एवं तद्नुसार मुख्य मंच पर महोदया के गरिमानुरूप स्थान निर्धारित करने व डायन्स प्लान तैयार किये जाने के उद्देश्य से श्री सन्देश गौड़, निजी सचिव, मा० अध्यक्ष विधानसभा, उत्तराखण्ड के मोबाईल नं 8191901048 पर दिनांक 13.08.2025 एवं दिनांक 14.08.2025 पर सम्पर्क स्थापित किया गया, श्री गौड, निजी सचिव, द्वारा अवगत कराया गया कि मा० महोदया के उक्त दिवस पर विधानसभा भवन, उत्तराखण्ड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहने के कारण परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पायेगी। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि मुख्य कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 14.08.2025 को ही गा० महोदया के बैठने का स्थान मुख्य मंच पर निर्धारित होने के सम्बन्ध में श्री गौड़, निजी सचिव को अवगत कराया जा चुका था।
जांच आख्या में साफ कहा गया है कि
राजधानी के परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में विधानसभा अध्यक्ष के बैठने के लिए मुख्य मंच में स्थान नियत किया गया था।

गौरतलब है कि विस सचिवालय ने अपने पत्र में कहा था कि 15 अगस्त को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रोटोकॉल के हिसाब से विधानसभा अध्यक्ष के लिए मुख्य मंच पर बैठने के लिए स्थान सुरक्षित नहीं था।
जिला प्रशासन के जवाबी पत्र के बाद स्थिति अजब हो गयी है। प्रोटोकॉल के गम्भीर मुद्दे पर कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ। यह भी साफ नहीं हो पा रहा है।
बहरहाल, गैरसैंण सत्र से पहले उठे इस हाईप्रोफाइल विवाद ने भाजपा की अंदरूनी राजनीति को भी बेनकाब कर दिया है। अपहरण और गोलीबारी की घटना को लेकर आक्रामक कांग्रेस इस ताजातरीन मुद्दे पर भी सरकार को चुटकियां लेते हुए घेर सकती है।
देखें जांच आख्या

महोदय
कृपया श्री हेम बन्द पंत, उप सचिव (लेखा), विधान भन्न, देहरादून के माठ मुख्य सचिव, महोदय, उत्तराखण्ड शारान को सम्बोधित कार्यालय पत्र 2530/वि०स०/रा०००-2025 दिनांक 15.08.2025 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। उक्त पत्र पर महोदय के पृष्ठांकित आदेश के द्वारा प्रकरण के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करने हेतु निर्देशित किया गया है। महोदय, अवगत कराना है कि दिनांक 15 अगस्त 2025 को परेड ग्राउण्ड, देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में आंगत्रित किये जाने हेतु सूचना विभाग, उत्तराखण्ड शासन द्वारा आमंत्रण पत्र गाठ विधानसभा अध्यक्ष मा० मंत्रीगण, म० सांसदगण, मा० विधायकगण न० पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों से वहसीलों के माध्यम से कितरित कराये जाते है। परेड ग्राउण्ड पर पूर्व के वर्षों में ना० अतिथिगणों के लिये विभिन्न दीर्धाचे उनके गरिया के अनुरूप स्थापित की जाती रही है। तथा सम्बन्धित गणमान्य व्यक्तियों को उनके प्रेषित आमंत्रण पत्र पर उनके निर्धारित स्थानों पर बैठने की व्यवस्था के सम्बन्ध में संबंधित दीर्घाओं का गानचित्र अनुसार अंकन मा० गणनान्यों के संज्ञानार्थ किया जाता रहा है।
कार्यक्रम हेतु ससमय सवैधानिक पदों पर आसद अतिविशिष्ठ अतिथियों, समस्त गणमान्य अतिथियों तथा विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रण पत्र वितरण किये जाने उपरान्त सवैधानिक पदों पर आसद अतिविशिष्ठ अतिथियों एवं गणमान्य व्यक्तियों से उनके कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने की सहमति/पुष्टि प्राप्त करने उपराना कार्यक्रम के मुख्य मंच का डायस प्लान तैयार किया जाता रहा है।
पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी उका प्रक्रिया का अनुश्रवण करते हुए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम हेतु आमंत्रण पत्र वितरित किये गये एवं वितरण उपरान्त उकतानुसार डायन्स प्लान तैयार किये जाने हेतु सम्बन्धित अतिविशिष्ठ अतिथियों के 15 अगस्त, 2025 को परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले राज्य सतरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किये जाने की पुष्टि हेतु संबंधित गणमान्यो व्यक्तियों से स्वयं अथवा उनके कार्यालयों के माध्यम से सम्पर्क स्थापित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य मंच का डायस प्लान तैयार किया गया।
महोदय इसी क्रम में उल्लेखनीय है कि मा० विधानसभा, अयक्ष, महोदया, के उक्त कार्यक्रम प्रतिभाग किये जाने की पुष्टि एवं तद्नुसार मुख्य मंच पर महोदया के गरिमानुरूप स्थान निर्धारित करने व डायन्स प्लान तैयार किये जाने के उद्देश्य से श्री सन्देश गौड़, निजी सचिव, मा० अध्यक्ष विधानसभा, उत्तराखण्ड के मोबाईल नं 8191901048 पर दिनांक 13.08.2025 एवं दिनांक 14.08.2025 पर सम्पर्क स्थापित किया गया, श्री गौड, निजी सचिव, द्वारा अवगत कराया गया कि मा० महोदया के उक्त दिवस पर विधानसभा भवन, उत्तराखण्ड में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहने के कारण परेड ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पायेगी। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि मुख्य कार्यक्रम से पूर्व दिनांक 14.08.2025 को ही गा० महोदया के बैठने का स्थान मुख्य मंच पर निर्धारित होने के सम्बन्ध में श्री गौड़, निजी सचिव को अवगत कराया जा चुका था।
महोदय उपरोक्त तथ्यों से स्पष्ट है कि कार्यक्रम में मा० अध्यक्ष महोदया, विधानसभा के प्रतिभाग किये जाने एवं तत्क्रम में डायस प्लान एवं मुख्य मंच पर मा० महोदया के गरिमानुसार स्थान निर्धारित किये जाने हेतु समस्त कार्यवाही ससमय सम्पादित कर दी गई थी, एवं किसी प्रकार की कोई त्रुटि जिला प्रशासन स्तर से नहीं की गई है।
आख्या महोदय की सेवा में सादर प्रेषित।
(कुमकुम जोशी), उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक) देहरादून।
(हरगिरी), उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर), देहरादून।
नगर मजिस्ट्रेट देहरादून।
देखें, विस सचिवालय का पत्र

महोदय,
स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में परेड ग्राउन्ड, देहरादून में आयोजित समारोह में अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मा० अध्यक्ष, विधान सभा, उत्तराखण्ड को भी आमन्त्रित किया गया है।
सचिव, सूचना विभाग, उत्तराखण्ड शासन ने निमन्त्रण पत्र के साथ परेड ग्राउन्ड की व्यवस्था का एक मानचित्र भी प्रेषित किया है जिसकी प्रति मैं इस पत्र के साथ कर रहा हूँ। संलग्न मानचित्र की ओर आपका ध्यान आकर्षित करते हुए अवगत कराना चाहूँगा कि मा० अध्यक्ष, विधान सभा के बैठने का स्थान गंगा में मा० मख्यमंत्री कराना चाहूँगा सचिव सूचलाने कर DM/D अतिथिमण के पश्चात् निर्धारित किया गया है। @jisinghreifi
प्रथम दृष्ट्या स्पष्ट है कि मा० अध्यक्ष, विधान सभा के बैठने हेतु उनकी गरिमा का उचित ध्यान नहीं रखा गया है, यह खेद का विषय है। मा० अध्यक्ष, विधान सभा का पद संवैधानिक पद है, और यह विचाराधीन बैठने की व्यवस्था इस पद की अवमानना है। । मा० अध्यक्ष, विधान सभा ने इस पर अप्रसन्नता प्रकट की है।
17/08/26 मैं स्वयं यह महसूस करता है कि जब मा० अध्यक्ष, विधान सभा को उनकी (आनन्द बर्द्धन रिमा के अनुकूल सम्मानजनक स्थान आवंटित नहीं हो रहा है तो ऐसे में उनका उत्तराखण्ड सार्यक्रम में सम्मिलित होना उचित नहीं होगा। मुख्य सचिव
आपके स्तर से इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही अपेक्षित है।
संलग्नः यथोपरि।
भवदीय
(हेम चन्द्र पन्त

