अवैध खनन की महाभारत अब शेर और कुत्ते की जंग में तब्दील

पूर्व सीएम ने कहा- शेर  कुत्तों का शिकार नहीं करते

देखें वीडियो, राजकुमार स्टायल की डायलॉगबाजी

अविकल थपलियाल

नई दिल्ली/देहरादून। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के एक सनसनीखेज बयान ने फिल्मी अभिनेता राजकुमार की यादें ताजा कर दी। डायलॉग डिलीवरी के बादशाह राजकुमार के स्टाइल की तो चर्चा होती ही रहती है। लेकिन एक फिल्म का उनका यह डायलॉग-” कि शेर कुत्तों से बात नहीं करते..एक बार फिर चर्चा में है।

इस बार यह डायलाग बदली परिस्थिति व बदले अंदाज में उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बोला है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बेबाकी से कहा कि ..शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते..

बात निकली है तो और फिर दूर तलक जाएगी ही। फिलवक्त, उत्तराखंड भाजपा में अवैध खनन को लेकर जारी महाभारत अब शेर और कुत्ते की जंग में तब्दील हो गयी है।

देखें वीडियो

पूर्व सीएम व हरिद्वार से भाजपा सांसद के तीखे बोल से अवैध खनन की जंग भी नये मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है।

सांसद त्रिवेंद्र के गुरुवार को लोकसभा में उठाये गए अवैध खनन को प्रदेश के खनन सचिव बीके संत ने झूठा करार देकर मामले को नया रंग दे दिया था।

बीके संत ने दो मिनट से अधिक वीडियो बयान जारी करने के साथ ही खनन राजस्व से सुसज्जित प्रेस नोट भी देर रात जारी किया था। और अवैध खनन समेत अन्य आरोपों को भ्रामक व झूठा करार दिया था।

खनन सचिव के इस बयान के बाद राजनीतिक और नौकरशाही हलके में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को दिल्ली में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने आईएएस अधिकारी बी के संत के बयान पर तीखे तेवर दिखाते हुए अभिनेता राजकुमार स्टाइल में डायलॉग मार दिया।

जब पत्रकारों ने सांसद त्रिवेंद्र रावत का ध्यान खनन सचिव संत के बयान की ओर दिलाया और प्रतिक्रिया जाननी चाही तो पूर्व सीएम ने साफ कहा कि उन्हें अधिकारी के बारे में कुछ नहीं कहना..और फिर बोले कि शेर कुत्तों का शिकार नहीं करते।

दिल्ली लोकसभा परिसर में दी गयी कड़ी प्रतिक्रिया के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का यह बयान जंगल में आग की तरह वॉयरल हो गया।

इधऱ, पूर्व सीएम के लोकसभा में दिए गए बयान पर प्रदेश के खनन सचिव संत के स्पष्टीकरण पर कांग्रेस ने भी सवाल उठा दिए हैं। कांग्रेस का कहना है कि पूर्व सीएम के संसद में दिए गए बयान पर प्रदेश के सचिव स्तर के अधिकारी को कुछ भी कहने का हक नहीं है।

यह देखें, अभिनेता राजकुमार का चर्चित डायलॉग

बहरहाल, अवैध खनन पर पूर्व सीएम के शेर और कुत्ते के बयान के बाद भाजपा की अंदरूनी जंग काफी तेज हो गयी है। इस मुद्दे पर भाजपा के प्रदेश व केंद्रीय स्तर के बड़े नेता का कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है।

एक दूसरे पर निशाना साधने के बाद कौन किसका शिकार करता है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई है।

Pls clik-पढ़ें अवैध खनन की जंग

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

FacebookTelegramTwitterWhatsAppShare