पहाड़ी से टूटी चट्टान ने कार को लिया चपेट में, पांच तीर्थयात्रियों की मौत

उत्तराखण्ड में भारी बारिश से चट्टान,पुल, सड़क व भवनों का टूटना जारी, यात्रा से बचने की सलाह दे रहा है शासन-प्रशासन

अविकल उत्तराखण्ड

   रुद्रप्रयाग। केदारनाथ हाईवे पर फाटा (तरसाली ) के पास एक कार के ऊपर  भारी चट्टान गिरने से पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी।

                  जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 10 अगस्त की सायं को   फाटा (तरसाली ) के पास एक वाहन पर  भारी चट्टान व मलबा गिरा। मलबे में दबने की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF ,SDRF, पुलिस  टीम निरन्तर रेस्क्यू  कार्य पर लगी रही ।

11 अगस्त को फिर से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया।  JCB  से मलबे को हटाया गया। मलबे में एक स्विफ्ट डिजायर uk 07 TB6315 (swift dzire tours) दबी थी। इस कार में  सवार सभी 5 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी।

मृतकों में आर मोदी, देसाई महेश ,मनीष कुमार,मिन्टु कुमार, पारिक दिव्यांश शामिल है।इनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र की गई है। ये सभी तीर्थयात्री गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *