युवती के यौन उत्पीड़न से जुड़ी घटना की ऋषिकेश थाने में मंडी परिषद के पूर्व अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। बीते 5 मई को धर्म नगरी ऋषिकेश के एक रसूखदार का नाबालिग के साथ छेड़ छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
सात मई को आरोपी के खिलाफ धारा 354 व 452 के तहत ऋषिकेश थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हो चुका है। गौरतलब है कि आरोपी ने 5 मई की रात ऋषिकेश निवासी युवती को घर में अकेला पाकर छेड़छाड़ की। युवती ने 7 मई को अपनी मां को आपबीती बताई। आरोपी का इस परिवार से पुराना परिचय है। घटना का पता चलने पर युवती की मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई।
उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि भाजपा राज में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ते जा रहे हैं।
अंकिता हत्याकांड में जिस तरह से आरोपियों का बचाव किया जा रहा है और पूरे मामले की लीपापोती की जा रही है उससे अपराधियों के अंदर सरकार या पुलिस प्रशासन का डर खत्म होता जा रहा है ।
दसौनी ने कहा कि ऋषिकेश में राकेश अग्रवाल जो कि पूर्व में मंडी समिति का अध्यक्ष रह चुका हैं, त्रिवेंद्र सरकार में वन विकास निगम का सदस्य रह चुका हैं ।
दसौनी ने सीएम धामी व माननीय उच्च न्यायालय से इस पूरे प्रकरण का स्वतः संज्ञान लेने का निवेदन किया है।
दसौनी ने कहा कि ऋषिकेश से ही ताल्लुक रखने वाली महिला आयोग की अध्यक्ष की ओर से कोई बयान न आना से साफ हो गया है कि भाजपा राज में महिला अपराध के प्रति उत्तराखंड सरकार और शासन प्रशासन का या आयोगों का रवैयाकितना सख्त है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के दरिंदों को सजा दिलवाने के लिए और पीड़िता को न्याय दिलवाने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245