260 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त
अविक्ल उत्तराखण्ड
देहरादून। शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला देहरादून ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। एक ही दिन में 14,445 मामलों का निस्तारण किया गया, जिससे जिले में लंबित वादों की संख्या अब एक लाख से कम हो गई है। इस दौरान कुल 260.02 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
इस उल्लेखनीय सफलता का श्रेय जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रेम सिंह खिमाल के मार्गदर्शन को दिया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून सीमा डुँगराकोटी ने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से त्वरित व सरल न्याय मिलता है और पक्षकारों को उनका न्याय शुल्क भी वापस किया जाता है।
देहरादून मुख्यालय में 11,374 मामलों का निस्तारण कर 180.42 करोड़ रुपये का समझौता हुआ। बाह्य न्यायालय विकासनगर में 1,900 मामलों से 22.07 करोड़, ऋषिकेश में 912 मामलों से 43.63 करोड़, डोईवाला में 225 मामलों से 9.87 करोड़ और मसूरी में 34 मामलों से 40.20 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

इसके अतिरिक्त 6,901 प्री-लिटिगेशन मामलों का भी निस्तारण हुआ, जिनमें 3.60 करोड़ रुपये से अधिक के समझौते किए गए।

