कई अधिकारियों का किया तबादला

कार्यालय शाप
तत्काल प्रभाव से श्रीमती हेमलता भट्ट, जिला शिक्षा अधिकारी (मा०शि०), अल्मोड़ा, को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थल से स्थानान्तरित करते हुए मुख्य अधिकारी, रूद्रप्रयाग का प्रभार प्रदान किया जाता है। श्रीमती हेमलता भट्ट को उक्त प्रभार हेतु कोई अन्य वेतन / भत्ते आदि अनुमन्य नहीं
2- होंगे, न ही यह दृष्टांत माना जायेगा । 3- उपरोक्त अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल अपने नवीन पदभार का कार्यभार ग्रहण करते हुए कार्यभार ग्रहण प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें

तत्काल प्रभाव से श्री जगमोहन सोनी, उप शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड को जनहित में उनके वर्तमान तैनाती स्थल से स्थानान्तरित करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल का प्रभार प्रदान किया जाता है।
2- श्री जगमोहन सोनी, उप शिक्षा निदेशक को उक्त प्रभार हेतु कोई अन्य वेतन / भत् आदि अनुमन्य नहीं होंगे, न ही यह दृष्टांत माना जायेगा।
3- उपरोक्त अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वे तत्काल अपने नवीन पदभार का कार्यभार ग्रहण करते हुए कार्यभार ग्रहण प्रमाणक शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ।
Signed by

