अभ्यर्थियों की शारीरिक माप-जोख हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित
272 पदों के सापेक्ष 492 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार को मुख्य आरक्षी ( पुलिस दूरसंचार) की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। मुख्य आरक्षी परीक्षा में 272 पदों के सापेक्ष 492 अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जायेगा।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के अध्यक्ष जी०एस०मर्तोलिया ने बुधवार को आगामी सचिवालय रक्षक लिखित प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिगत जनपद नैनीताल एवं जनपद अल्मोड़ा के अधिकारियों के साथ बैठक की गई तथा जरूरी दिशानिर्देश दिये गये। यह परीक्षा 21 मई को होनी है।
सचिवालय रक्षक की परीक्षा प्रदेश के चार जिलों के 62 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रशासन के सहयोग से आयोग परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण रूप से आयोजित कराने के लिए कृतसंकल्प है।
इसके अलावा 21 मई को मत्स्य निरीक्षक के 28 पदों के सापेक्ष 28 चयनित अभ्यर्थियों की चयन संस्तुति नियोक्ता विभाग को प्रेषित कर दी जायेगी।
अध्यक्ष मर्तोलिया ने बताया कि पूर्व में हुए कुछ अप्रिय नकल की घटनाओं से आयोग द्वारा सीख लेते हुए अपने आन्तरिक संगठन क्रियाकलापों में कई सुधार किये हैं। सभी अनुभागों की समय-समय पर समीक्षा तथा कर्मिकों की काम के प्रति कार्यक्षमता एवं दक्षता की समीक्षा की गई और समीक्षा के दौरान जिस अनुभाग के कार्मिकों में कुछ कमियां पायी गई उन्हें प्रशिक्षण के माध्यम से सुदृढ़ किया गया। वर्तमान में आयोग के सभी अनुभाग पूरी दक्षता एवं पारदर्शिता से कार्य कर रहे हैं तथा आयोग अपने कर्तव्यों के अनुरूप समूह ग की सभी परीक्षायें करवाने में सक्षम है।
पिछले डेढ़ माह में आयोग द्वारा कनिष्ठ सहायक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक की लिखित प्रतियोगी परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी कर अभिलेख सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। इस तरह आयोग द्वारा कुल 1213 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किये गये।
उक्त के अतिरिक्त आयोग द्वारा परीक्षा कैलेण्डर जारी करते हुए आगामी दो महीनों में तीन परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है।
- रक्षक (सचिवालय सुरक्षा ) – 21.05.2023
- वन दरोगा 11.06.2023
- स्नातक स्तरीय पदों की परीक्षा- 09.07.2023
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245