Uksssc पेपर लीक -आयोग ने आरोपी अभ्यर्थियों की सूची जारी की

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। लोक सेवा आयोग के बाद अब पेपर लीक मामले में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किए हैं । इन अभ्यर्थियों को आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिबंधित भी किया जाएगा। आयोग के अध्यक्ष जे एस मर्तोलिया ने कहा कि एसटीएफ की जांच के बाद मिले साक्ष्यों के आधार ओर यह कार्रवाई की गई है। स्नातक स्तरीय 2021 एग्जाम, वन दारोगा, सचिवालय रक्षक भर्ती व 2016 की ग्राम पंचायत विकास अधिकारी परीक्षा में नकल के आरोपी अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है।

आदेश देखें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ० उत्तराखण्ड, देहरादून के संख्या- एसटीएफ-01/2023 (UKSSSC) दिनांक 21 फरवरी, 2023 द्वारा अभियोग मु0अ0स0-289 / 2022 के कम में अवगत कराया गया है कि उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून द्वारा दिनांक 04 एवं 05 दिसम्बर, 2021 को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा- 2021 की जांच में निम्न अभ्यर्थियों द्वारा अभियुक्तगणों के माध्यम से लीक प्रश्नपत्र प्राप्त किया जाना प्रकाश में आया है। उक्त कृत्य हेतु इन अभ्यर्थियों को आयोग द्वारा विधिवत कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। तदोपरान्त निम्नानुसार उल्लिखित अभ्यर्थियों को प्रतिवारित (Debar) किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। स्नातक स्तरीय परीक्षा- 2021 लीक प्रश्न पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का विवरण

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *