बॉबी पंवार का ऐलान, केदारनाथ उपचुनाव में शिकरत करेंगे हजारों बेरोजगार युवा,भाजपा में हलचल
महिला प्रदर्शनकारियों ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया
विभिन्न संगठनों ने भी किया प्रदर्शन
अविकल थपलियाल
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर सरकारी कार्यक्रमों के अलावा आंदोलन का भी जोर रहा। सैकड़ों बेरोजगारों ने दून में सीएम आवास की तरफ कूच किया। पुलिस बल से छीना झपटी हुई। गिरफ्तारी और नारेबाजी का जोर रहा। पुलिस व बेरोजगारों के बीच जमकर धक्का मुक्की व नोंक झोंक भी हुई। पुलिस ने कई युवाओं को गिरफ्तार किया।और फिर देर शाम को रिहा किया।
इस बीच, कुसुम लता बौड़ाई ने पुलिस पर युवतियों के साथ बदसुलूकी एवं छेड़छाड़ करने के आरोप भी चस्पा किये। प्रदर्शन में कई युवतियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
शनिवार के दून प्रदर्शन के बाद अब बेरोजगार संघ केदारनाथ की ओर कूच करेगा। उपचुनाव को देखते हुए बेरोजगार संघ का केदारनाथ कूच भाजपा का बड़ा सिरदर्द बनने जा रहा है।
शनिवार को राज्य स्थापना दिवस पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक हजारों बेरोजगारों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया ।
पुलिस ने हाथीबड़कला के पास बैरिकेडिंग पर रोक दिया। इस दौरान पुलिस और बेरोजगारों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। कई बेरोजगार बैरिकेडिंग पर चढ़ गए तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि लंबे प्रदर्शन के बाद वरिष्ठ अधिकारियों से पुलिस भर्ती में आयु सीमा न बढ़ाया जाना बहुत ही खेदजनक है।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि 25 वर्ष के युवाओं को शासन-प्रशासन द्वारा बुजुर्ग बताकर पुलिस भर्ती में मौका न दिया जाना युवाओं का घोर अपमान है।
बेरोजगार संघ के कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा ने कहा कि यदि अभी भी सरकार द्वारा बेरोजगारों की मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो जल्द ही कुमाऊं में भी एक बड़ी रैली की जाएगी । बेरोजगारों को उक्रांद समेत विभिन्न संगठनों ने अपना समर्थन दिया।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार, प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह, प्रदेश सचिव नितिन दत्त, कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा, पीयूष जोशी, जसपाल चौहान, विशाल चौहान, जसपाल चौहान, मनदेव राणा, अरविंद पंवार, अखिल तोमर, विरेन्द्र चिरवान सहित कई युवाओं के अतिरिक्त कुसुमलता बौड़ाई, दिव्या चौहान, डिंपल नेगी, रेनू, प्रियांशी सहित युवकों के गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य मांगे
पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट, पुलिस भर्ती में महिला पदों की मांग एवं वन आरक्षी वेटिंग में चयनित अभ्यार्थियों की तत्काल नियुक्ति ।
केदारनाथ कूच के मायने
यहां जारी बयान में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सरकार के इशारे पर पुलिस ने उत्तराखंड के बेरोजगारों की गिरफ्तारी कर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों सहित प्रदेश की समस्त जनता का अपमान किया है। बॉबी पंवार ने केदारनाथ कूच का भी आह्वान किया। पंवार ने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ के नेतृत्व ने सैकड़ों बेरोजगार जल्द केदारनाथ विधानसभा में भाजपा सरकार का बेरोजगारों के प्रति उपेक्षित रवैये की और व्यापक भ्रष्टाचार की हकीकत मतदाताओं को बताएंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में यूपीसीएल के एमडी अनिल यादव के सेवा विस्तार के मुद्दे पर ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से गम्भीर झड़प के बाद बॉबी पंवार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बॉबी का आरोप है कि भ्र्ष्टाचार के आरोप में घिरे अनिल यादव के सेवा विस्तार से जुड़े आदेश के सार्वजनिक नहीं होने पर भी कई सवाल उठ रहे हैं। इस प्रकरण पर आईएएस एसोसिएशन, सचिवालय संघ व ऊर्जा संगठन बॉबी पंवार के विरोध में लामबंद हो रहे हैं। जबकि कई अन्य राजनीतिक व सामाजिक संगठन बॉबी की मुहिम के समर्थन में हैं। इधर, शनिवार के प्रदर्शन के बाद बॉबी पंवार ने केदारनाथ उपचुनें भाजपा के खिलाफ बिगुल फूंक हड़कंप मचा दिया है। भाजपा व कांग्रेस की सीधी टक्कर में बॉबी ने केदारनाथ कूच ने तड़का मार कर भाजपा की धड़कनें बढ़ा दी है।