उत्तराखण्ड को मिले पांच फ्री एजुकेशन टीवी चैनल, स्टूडेंट्स उठाएंगे लाभ

केंद्र सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए 200 शैक्षिक टीवी चैनल आरम्भ किये

अविकल उत्तराखण्ड

देहरादून। केंद्र सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की सार्वभौमिकता के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए 200 शैक्षिक टी०वी० चैनल प्रारम्भ किये हैं। से उत्तराखण्ड को 5 फ्री टीवी चैनल आवंटित किये गये हैं। इन चैनलों के संचालन से सम्बन्धित MoU CIET / NCERT New Delhi एवं महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के मध्य हस्ताक्षरित है। इन फ्री टी०वी० चैनल का विवरण निम्नवत् है

इन फ्री टी०वी० चैनल्स को DTH / FREE DISH TV पर देखा सकता है। इस हेतु DTH का MPEG4 Set Top Box ही प्रयोग किया जा सकता है, जिसमें HDMI हेतु Port भी होता है। इन चैनल्स पर प्रतिदिन प्रसारित किये जाने वाले विषयों एवं सम्बोधों से सम्बन्धित जानकारी (TIME TABLE) को विभागीय वेबसाइट www.schooleducation.uk.gov.in पर देखा जा सकता है। ध्यान देने योग्य है कि यह कार्यक्रम 24×7 दिन उपलब्ध हैं तथा कार्यक्रम का पहला स्लॉट एक बार प्रसारित होने के बाद उस दिन पुनः प्रसारित किया जाता है, जिससे दर्शक / विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार इनसे अध्ययन कर सकें।

इन फ्री टी०वी० चैनल्स के प्रसारण हेतु रिसीविंग पैरामीटर Satellite/Orbital Position- GSAT-15 / 93.5° East, Modulation-8 PSK / DVB-S2, Rx Frequency – 11670MHz, Polarization- Vertical, Symbol Rate-29500 KSPS and FEC-3/4 हैं।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *