भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी 2 अप्रैल को पूरा कर रहे हैं अपना कार्यकाल
राज्यसभा की एक सीट के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव निकट, स्थानीय उम्मीदवार पर खेलेगी भाजपा !
अविकल उत्तराखण्ड
देहरादून।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने उत्तराखण्ड की रिक्त हो रही राज्यसभा सीट का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल 2 अप्रैल को पूरा होने जा रहा है। मुख्यय निर्वाचन अधिकारी ने 27 फरवरी को चुनाव की तारीख घोषित की है।
इस बाबत 8 फरवरी को अधिसूचना जारी की जाएगी।
15 फरवरी को उम्मीदवार नामांकन भरेंगे। 16 को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
20 फरवरी को नाम वापस लेने की तारीख है।
बहरहाल, विधानसभा में संख्या बल को देखते हुए भाजपा उम्मीदवार के ही राज्यसभा में जाने की पूरी उम्मीद है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा आलाकमान किसी स्थानीय को ही राज्यसभा के टिकट देगी।
देखें, मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम
उत्तराखण्ड राज्य से राज्य सभा हेतु निर्वाचित सदस्य श्री अनिल बलूनी दिनांक 02 अप्रैल, 2024 को अपना कार्यकाल पूर्ण कर रहे हैं।
2) श्री अनिल बलूनी के कार्यकाल की समाप्ति के उपरान्त होने वाली रिक्ति की पूर्ति हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अपने प्रेस नोट संख्या-ECI/PN/10/2024 दिनांक 29 जनवरी, 2024 के द्वारा निम्नानुसार निर्वाचन हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार दिनांक 08 फरवरी, 2024 (गुरुवार) को अधिसूचना जारी की जायेगी। और उसी दिन से नामांकन से संबंधित प्रक्रिया आरम्भ हो जायेगी। आयोग द्वारा राज्य सभा के लिए द्विवार्षिक निर्वाचन, 2024 हेतु निर्धारित समयसारणी निम्नानुसार है-
) आयोग द्वारा निर्देशित किया गया है कि मतदान के दौरान मतदाताओं के द्वारा मतपत्र पर अपना मत अभिलिखित करने के लिए रिटर्निग आफिसर द्वारा प्रदान किया गया वायलेट कलर स्केच पेन ही प्रयुक्त किया जायेगा, किसी भी परिस्थिति में मत अभिलिखित करने के लिए अन्य कोई पेन प्रयोग
नहीं किया जायेगा।
(4) स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सुनिश्चित करने के लिए आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया का सघन पर्यवेक्षण किया जायेगा।
(5) आयोग द्वारा वर्तमान में, जहां लागू हो वहां पर कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत उक्त निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान कोविड दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने की भी अपेक्षा की गयी है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245