प्रदेश सरकार तीलू रौतेली की जयंती पर चयनित महिलाएं का आज कर रही है सम्मान
प्रदेश सरकार आज वीरांगना तीलू रौतेली पुरस्कार के लिए चयनित महिलाओं का सम्मान करने जा रही है। तीलू की जयंती 8 अगस्त को विभिन्न सेक्टर में विशेष कार्य करने वाली महिलाओं को तीलू रौतेली सम्मान से नवाजा जाता है।
इस साल 22 चयनित महिलाओं में कुछ नामों पर विवाद छिड़ गया। भाजपा नेताओं के सगे सम्बन्धियों व पार्टी नेत्रियों को पुरस्कार देने पर छिड़े विवाद के बीच यह जानना भी जरूरी है कि आखिर तीलू रौतेली कौन थी। “अविकल उत्तरराखंड” ने WE गढ़वाली से उत्त्तराखण्ड की लक्ष्मीबाई वीरांगना तीलू रौतेली की गाथा पाठकों तक पहुंचाने की कोशिश की है। WE गढ़वाली से साभार व आभार-
वीरांगना तीलू रौतेली की कहानी
मात्र 15 साल की उम्र में रणभूमि में कूदने वाली विश्व की एकमात्र वीरांगना “तीलू रौतेली” जिन्हें गढ़वाल की लक्ष्मीबाई भी कहा जाता है । तीलू गढ़वाल चौंदकोट के गुराड गांव की रहने वाली थी और इनका वास्तविक नाम तिलोत्तमा देवी था ।
तीलू रौतेली का जन्म 1663 में हुआ था। गढ़वाल में प्रति वर्ष 8 अगस्त को इनकी जयंती मनाई जाती है। तीलू रौतेली के पिता का नाम भूपसिंह रावत और माता का नाम मैणावती देवी था । इनके दो भाई भी थे जिनका नाम भगतु और पथ्वा था। इनके पिता भुपसिंह बहुत ही वीर और साहसी आदमी थे जिस कारण से गढ़वाल के नरेश मानशाह ने इन्हें गुराड गांव की थोकदारी दी थी वहीं ये गढ़वाल नरेश के सेना में भी थे। तीलू रौतेली का बचपन का समय बीरौंखाल के कांडा मल्ला गांव में बीता जिस कारण से आज भी कांडा मल्ला में उनके नाम का कौथिग लगता है।
मात्र 15 साल की उम्र में रणभूमि में कुदने वाली विश्व की एकमात्र वीरांगना “तीलू रौतेली” जिन्हें गढ़वाल की लक्ष्मीबाई भी कहा जाता है । तीलू पौड़ी गढ़वाल चौंदकोट के गुराड गांव की रहने वाली थी और इनका वास्तविक नाम तिलोत्तमा देवी था । तीलू रौतेली का जन्म 1663 में हुआ था। गढ़वाल में प्रति वर्ष 8 अगस्त को इनकी जयंती मनाई जाती है। तीलू रौतेली के पिता का नाम भूपसिंह रावत और माता का नाम मैणावती देवी था । इनके दो भाई भी थे जिनका नाम भगतु और पथ्वा था। इनके पिता भुपसिंह बहुत ही वीर और साहसी आदमी थे जिस कारण से गढ़वाल के नरेश मानशाह ने इन्हें गुराड गांव की थोकदारी दी थी वहीं ये गढ़वाल नरेश के सेना में भी थे। तीलू रौतेली का बचपन का समय बीरौंखाल के कांडा मल्ला गांव में बीता जिस कारण से आज भी कांडा मल्ला में उनके नाम का कौथिग (मेला) लगता है।
तीलू रौतेली पुरुस्कार सूची
महज 15 साल की उम्र में तीलू रौतेली (Tilu Rauteli) की सगाई पट्टी म़ोदाडसयु के इड़ा गांव के भवानी सिंह नेगी के साथ तय हो गयी थी। इन्हीं दिनों गढ़वाल मे गढ़वाल नरेश और कत्यूरों के बीच लगातार युद्ध छिड़ रहा था। जिसमें कत्यूर राजा गढ़वाल में लगातार हमले कर रहे थे। कत्यूरी राजाओं ने अपनी सेना को और अधिक मजबूत कर गढ़वाल पर हमला बोला दिया। खैरागढ़ में यह लडाई लडी गई जिसका गढ़वाल नरेश मानशाह और उनकी सेना ने डटकर सामना किया परंतु हार के बदले कुछ नहीं मिला। उन्हें युद्ध छोडकर चौंदकोट गढ़ी में शरण लेनी पड़ी।
मानशाह के रणभूमि को छोड़ने के कारण गढ़वाल नरेश के सेनापति भूप सिंह रावत और उनके दोनों बेटे भगतु और पथ्वा को युद्ध संभालना पडा और भीषण हुए इस युद्ध में भूपसिंह रावत मारे गये। यह युद्ध आगे चलता गया और अलग-अलग क्षेत्रों में फैलता गया। भूप सिंह के मरने के बाद उनके दोनों बेटों (भगतु और पथ्वा) और तीलू रोतेली के मंगेतर भवानी सिंह ने युद्ध की कमान संभाली लेकिन कांडा युद्ध में ये तीनो भी मारे गये। अपने पिता, भाइयों और मंगेतर के मारे जाने के बाद तीलू बिल्कुल टूट गई और उन्होंने फिर कभी शादी न करने का फैसला ले लिया। ( WE GARHWALI से साभार)
तीलू रौतेली पुरुस्कार के लिए चयनित इन नामों पर है विवाद
भाजपा- अनुराधा वालिया, रेणु गडकोटी, दीपिका बोरा,दीपिका चुफाल,रेखा जोशी,उमा जोशी,बबिता पुनेठा, चंद्रकला तिवारी व भावना शर्मा
कांग्रेस- ममता मेहता
महाकुम्भ फर्जी कोरोना जांच – पंत दम्पत्ति अंडरग्राउंड, भाजपा कठघरे में
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245