उत्त्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा 4 मई से 22 मई तक -अरविंद पांडे

03 अप्रैल से 25 अप्रैल – इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक  एवं हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा व आंतरिक परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य होगा।

23 मई से 29 मई –  उत्तर पुस्तिकओ को मृुख्य संकलन केंद्र पर पहुंचाया जाएगा

01 से 15 जून तक मूल्यांकन

16 जून से 15 जुलाई के बीच परीक्षाफल घोषित होगा

अविकल उत्त्तराखण्ड

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा चार मई से शुरू होंगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा चार मई से 22 मई तक बोर्ड परीक्षाएं होंगी। जून एवं जुलाई तक परीक्षाफल घोषित कर दिए जाएंगे।

Uttarakhand education


नैनीताल रोड स्थित एक होटल में शनिवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय एवं बोर्ड सचिव डा. नीता तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान परिषदीय बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम 2021 की घाेषणा की। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते 10 माह से स्कूल कालेज बंद होने से शिक्षण प्रभावित हुआ है। आनलाइन पढ़ाई के तमाम प्रयास किए गए। बोर्ड परीक्षा 2020 के दौरान कोरोना संक्रमण के बीच शेष परीक्षाएं कराने एवं समय पर परीक्षाफल घोषित करने के लिए शिक्षकों एवं बोर्ड सचिव को बधाई दी।

Uttarakhand board exam 2021


 
उन्हाेंने कहा कि चार मई से 22 मई तक हाइर्स्कूल के 21 प्रश्नपत्र एवं इंटरमीडिएट में 40 प्रश्नपत्रों की लिखित परीक्षा संपन्न होगी। दो पालियाें में परीक्षा होगी। इसमें हाईस्कूल की सुबह आठ से 11 बजे तक तथा इंटरमीडिएट की दो बजे से पांच बजे तक परीक्षा होगी। इससे पहले तीन अप्रैल से 25 अप्रैल तक इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा एवं हाइस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा तथा आंतरिक परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य होगा।

Uttarakhand board exam
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय


बताया कि 23 मई से 29 मई तक उत्तर पुस्तिकओं को उप संकलन केंद्र से मृुख्य संकलन केंद्र पर पहुंचाया जाएगा। एक से 15 जून तक मूल्यांकन तथा 16 जून से 15 जुलाई के बीच परीक्षाफाल की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर सीईओ रमेश चंद्र आर्य, बीईओ एमडी गौतम आदि मौजूद थे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *