स्वर्गीय लता मंगेशकर के सम्मान में उत्त्तराखण्ड में राजकीय शोक

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्त्तराखण्ड सरकार ने महान गायिका लता मंगेशकर के सम्मान में दो दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है। प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने रविवार को आदेश जारी किए।

प्रेषक,

विनोद कुमार सुमन, प्रभारी शासन

  1. समस्त अपर मुख्य समिन, उत्तराखण्ड शासन

सेवा में

  1. समस्त प्रमुख सचिव/सचिव/सचिव (प्रभारी) उत्तराखण्ड शासन 3. पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड
  2. मण्डलायुक्त गढ़वाल मण्डल, पौढ़ी / कुमाऊ मण्डल, नैनीताल।
  3. समस्त विभागाध्य उत्तराखण् 6. समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड

सामान्य प्रशासन विभाग विषयः

देहरादून दिनांक :06 फरवरी, 2022 कुमारी लता मंगेश्कर, महान गायिका के आकस्मिक निधन होने पर उनके सम्मान में दो दिन का राजकीय शोक घोषित किए जाने विश्वक

महोदय,

उपर्युक्त विषय के संबंध में भारत सरकार के पत्र संख्या- 3/1/2022-पब्लिक दिनांक 06.02.2022 द्वारा कुमारी लता मंगेश्कर, महान गायिका के दिनांक 06.02.2022 को आकस्मिक निधन होने के फलस्वरूप कुमारी ला मंगेश्कर, महान गायिका के सम्मान में 02 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।

2

इस सम्बन्ध में यह कहने का निदेश हुआ है कि भारत सरकार द्वारा लिए निर्णय के अनुरूप दिनांक

06.02.2022 एवं दिनांक 07.02.2022 को दो दिन के लिए प्रदेश में कुमारी

लता मंगेशकर, महान गायिका के सम्मान में राजकीय शोक रहेगा तथा प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे।

कृपया उपरोक्तानुसार समुचित कार्यवाही करने का कष्ट करें। संलग्नक यथोपरि।

भवदीय,

214

(विनोद कुमार सुमन) (प्रभारी)

सय / XXXI(USIG-2922-36 स0/2017 तद्दिनांकित) प्रतिलिपि निम्नांकित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित

  1. सचिव श्री राज्यपाल, उत्तराखण्ड
  2. सचिव, मा० मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड
  3. सचिद, विधान सभा उत्तराखण्ड 4. रजिस्ट्रार जनरल, मा० उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड नैनीताल।
  4. महानिदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि कृपया उपरोक्तानुसार राज्य में प्रकाशित होने वाले समस्त दैनिक समाचार पत्रों में प्रेस रिलीज जारी करने का कष्ट करें।

● महानिदेशक, उत्तराखण्ड प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी, नैनीताल। 7. निजी सचिव, मुख्य सचिव को मुख्य सचिव महोदय के संज्ञानार्थ प्रेषित

  1. दल नायक, पी०ए०सी० सचिवालय परिसर उत्तराखण्ड।

9 गार्ड फाईल।

आशा से.

(विनोद कुमार सुमन) सचिव(प्रभारी)

Pls clik

स्मृति शेष- मन भरमैगे मेरू, लता जी ने दिया अमर उत्तराखंडी गीत

… अब देवदर्शन को उत्त्तराखण्ड आएंगे पीएम मोदी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *