SDRF ने तीनों शव खाई से निकाले
अविकल उत्तराखंड
बागेश्वर। कपकोट से आगे पनपतिया के पास एक वाहन के खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी। बोलेरो पिकअप वाहन (UK02CA0842), कपकोट से पनपतिया मार्ग पर जा रहा था ।इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनकी मौके पर मृत्यु हो गयी थी।
एसडीआरएफ टीम ने 100 मीटर गहरी खाई में उतरकर तीनों शवों को रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों का विवरण
- बलराम पुत्र किशन उम्र 45 वर्ष, निवासी- तल्ला सुपी, बागेश्वर
- महेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष, निवासी- तलाई, बागेश्वर
- संजय पुत्र हुकुम राम उम्र 35 वर्ष, निवासी- रिखाडी, बागेश्वर

