पशुचिकित्साविद् के पंजीकरण व नवीनीकरण शुल्क ऑनलाइन माध्यम से भी लिया जा सकेगा

राज्य पशुचिकित्सा परिषद की 7वीं सामान्य बैठक का आयोजन

अविकल उत्तराखंड 

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद, देहरादून की 7वीं सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष डा० कैलाश उनियाल द्वारा की गयी।

परिषद की 7वीं सामान्य बैठक में उत्तराखण्ड राज्य पशुचिकित्सा परिषद नियमावली के प्रस्तावित ड्राफ्ट की एक-एक प्रति उपलब्ध कराते हुये सभी सम्मानित सदस्यों से प्रस्तावित आगामी बैठक (8.11.2024 ) में चर्चा किये जाने हेतु निवेदन किया गया।

पशुचिकित्साविदों के पंजीकरण प्रमाण पत्र के प्रारूप में पशुचिकित्साविद् के विस्तृत ब्यौरा हेतु एक QR Code एवं पशुचिकित्साविद् के हस्ताक्षर प्रमाण पत्र में शमिल किये जाने हेतु सभी सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।

साथ ही परिषद के रजिस्ट्रार, डा० प्रलयंकर नाथ द्वारा परिषद को अवगत कराया गया कि परिषद की विगत सामान्य बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार पशुचिकित्साविद् के पंजीकरण नवीनीकरण आदि हेतु लिये जाने वाले शुल्क को अब ऑनलाइन UPI के माध्यम से भी लिया जा सकेगा।

निदेशक महोदय डा० नीरज सिंघल, पशुपालन विभाग द्वारा पशुचिकित्साविदों को नयी तकनीक से पूर्ण रूप से सक्षम बनाने हेतु सतत् पशुचिकित्सा प्रशिक्षण (Continous Veterinary Training) दिये जाने पर जोर दिया गया । राज्य अन्तर्गत अवैध पशुचिकित्सा का कार्य करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अनुशानात्मक कार्यवाही किये जाने पर चर्चा की गयी।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *