बिजली के कनेक्शन के नाम पर मांगी थी रिश्वत
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। विजिलेंस ने शशेन्द्र सिंह रावत, लाइनमैन व प्रमोद, हेल्पर लाइनमैन को 4,500 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया
मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने शिकायत थी कि मेरे मकान को बने हुये 10 साल हो गये है ।पहले मेरे मकान में बिजली मीटर का कनेक्शन मेरे बेटे के नाम पर था। मैने 22 फरवरी 2024 को अपने नाम से एक किलोवाट का नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए अपने क्षेत्र के बिजली विभाग कार्यालय में आवेदन किया था।
इसके बाद लाइनमैन शशेन्द्र सिंह रावत से संपर्क किया गया तो वे अपने साथी प्रमोद के साथ मेरे आवास पर आये। और बताया कि आपका कनेक्शन तो निरस्त हो गया । दोबारा जल्दी कनेक्शन लगाने के नाम पर रू. 5000/- रिश्वत की मांगी।
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस टीम ने मंगलवार को शशेन्द्र सिंह रावत व प्रमोदको विद्युत विभाग, उपखण्ड मोहनपुर प्रेमनगर देहरादून को महेन्द्र चौक, प्रेमनगर देहरादून से शिकायतकर्ती से रू0 4,500 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245