एसडीएम एवं जिला आबकारी अधिकारी की रिपोर्ट के बाद की जाएगी अग्रिम कार्यवाही
अविकल उत्तराखंड
सतपुली। कोट विकास खंड के व्यासघाट स्थित विदेशी शराब की दुकान खोलने पर क्षेत्रवासियों ने भारी विरोध जताया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान को सौंपे ज्ञापन में कहा कि व्यास घाट में एक गंगा नदी में व नयार नदी का संगम है जिसे इंद्र प्रयाग के नाम से भी पुराणों में उपमा दी गई है। यह क्षेत्र तीन विकास खंडों का पैतृक घाट भी है।
इसके अलावा वेदों के रचयिता भगवान महर्षि व्यास का प्राचीन मंदिर है । व्यास घाट व्यास चट्टी अनेकों धार्मिक ,पौराणिक,एवं सांस्कृतिक विरासत से जुड़ा है। यह स्थान चारधाम पैदल मार्ग का एक मुख्य पड़ाव भी है। इस धार्मिक पर्यटन स्थान पर विदेशी मंदिरा की दुकान खोलना शुभ नहीं है।

जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए व्यासघाट में शराब का ठेका न खोले जाने के निर्देश दिये।
साथ ही उप-जिलाधिकारी और जिला आबकारी अधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये।गौरतलब है कि जनपद में नए खोले जाने वाले 6 नई मंदिरा की दुकान में से एक के लिए व्यासघाट क्षेत्र में स्थान चिन्हित किया गया था, जिसका क्षेत्रवासियों और आसपास के ग्रामीणों द्वारा विरोध हो रहा है।
क्षेत्रवासियों ने कलेक्ट्रेट में विरोध किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत नौगाँव की प्रशासक अनीता देवी,पूर्व प्रधान रामतीरथ बिष्ट,समाजिक कार्यकर्ता संजय बिष्ट,विधायक प्रतिनिधि कृष्ण मोहन तड़ियाल, कमलेश चौहान,बृजमोहन पोखरियाल,रामचंद्र सिंह,हेमंती देशवाल,स्वामी पुरूषोतम देव,अनिल चौहान,उप प्रधान सुनील तड़ियाल, रेखा देवी,पूजा देवीपार्वती देवी,सुलोचना देवी,बलवंत सिंह रावत
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245