चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी कार्यकारिणी का गठन 22 दिसंबर को होगा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी की एक आम बैठक समिति के अध्यक्ष उम्मेद सिंह गुसांई की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई.
बैठक का संचालन नवीन नैथानी ने किया । बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किये गये ।
1- चौंदकोट क्षेत्र सदियों से सैन्य बाहुल्य क्षेत्र रहा है इस कारण से इस क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाय ।
2- चौंदकोट क्षेत्र मे सीएसडी कैंटीन की स्थापना की पुरानी मांग को अविलंब पूर्ण की जाये।
3- बैठक मे सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण समिति को भंग किया गया ।
नई कार्यकारणी के गठन हेतु तीन सदस्यीय निर्वाचन समिति का गठन किया गया ।
कमेटी में सर्व प्रदीप सिंह रावत को मुख्य चुनाव अधिकारी व सुशील कुमार तथा महावीर रावत को चुनाव अधिकारी नामित किया गया ।
बैठक मे यह भी निर्णय लिया गया कि समिति की नई कार्यकारिणी का गठन से पूर्व पुरानी कार्यकारिणी के सभी सदस्य त्यागपत्र देंगे।
नई कार्यकारिणी के गठन के लिए 22 दिसंबर को बैठक बुलाई गई है।
बैठक मे चौंदकोट वेलफेयर सोसाइटी के स्थान पर चौंदकोट विकास समिति रखने पर भी सहमति बनी।
जिन सदस्यों के पास समिति की रसीदें है उन्हे समिति वह रसीदें समिति को वापस करने का अनुरोध किया गया तथा जिनके पास से रसीद बुक हो खो गई हैं वह सदस्य रू0 2500 प्रति रसीदबुक की दर से कोष में जमा करेंगे ।
बैठक में कवींद्र इष्टवाल, डा प्रेम बहुखंडी, सुशील कुमार, मनमोहन सिंह रावत, नरेन्द्र सिंह रावत, प्रदीप सिंह रावत, संजीव सिंह रावत, धनराज सिंह नेगी, संदीप सिंह रावत, पूरणसिहं गुसाईं, महावीर सिंह रावत, सुरेन्द्र सिंह रावत , जयदीप सिंह रावत सहित कई सदस्यों ने विचार व्यक्त किये ।
सभा के अन्त में उम्मेदसिंह गुसाईं ने सदस्यों का धन्यवाद किया ।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245