अविकल उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज प्रदेश भर से आए वोट चोर गद्दी छोड़ के हस्ताक्षर युक्त फार्म दिल्ली पार्टी हेडक्वार्टर इंदिरा भवन भेजे गए। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने देर शाम हरि झंडी दिखा कर फार्म से भरी गाड़ी को दिल्ली रवाना किया।
धस्माना ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि अभी अनेक जनपदों के फार्म देहरादून नहीं पहुंचे और पूरे प्रदेश से लगभग ढाई लाख फार्म भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार तक सभी जनपदों के फार्म देहरादून पहुंच जाएंगे जिनको तत्काल दिल्ली भेज दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव जगदीश धीमान महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी श्रम विभाग अध्यक्ष दिनेश कौशल भी उपस्थित रहे।

