पंचायत चुनाव- प्रथम चरण में 26 लाख मतदाता चुनेंगे अपने प्रतिनिधि
देखें, मतदान अवकाश सम्बन्धी आदेश
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 24 जुलाई 2025 को हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों में कराया जाएगा। पहले चरण में चारों पदों के लिए कुल 17,000 से अधिक प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं।
प्रथम चरण के होने वाले मतदान में लगभग 26 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक विभिन्न पदों पर प्रत्याशियों का विवरण इस प्रकार है:
सदस्य ग्राम पंचायत: 948 पदों पर 2,247 प्रत्याशी।
प्रधान ग्राम पंचायत: 3,393 पदों पर 9,835 प्रत्याशी।
सदस्य क्षेत्र पंचायत: 1,507 पदों पर 5,044 प्रत्याशी।
सदस्य जिला पंचायत: 201 पदों पर 878 प्रत्याशी।
चुनाव आयोग ने मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने की पूरी तैयारी कर ली है। मतदाताओं से अपील की गई है कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
देखें अवकाश सम्बन्धी सूचना

राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के पत्र संख्या 2001 / रा०नि०आ०-2/4285 / 2025 दिनांक 21 जुलाई 2025 के साथ संलग्न सामान्य प्रशासन विभाग, उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या 962/XXXI (15)/G/2025-31 (सां0) / 2015 दिनांक 09 जुलाई 2025 के क्रम में जनपद के त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन-2025 के विकास खण्डवार प्रथम चरण के मतदान दिवस दिनांक 24 जुलाई 2025 (बृहस्पतिवार) एवं द्वितीय चरण के मतदान दिवस दिनांक 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को संबंधित विकासखण्डों के क्षेत्रान्तर्गत निवास करने वाले शासकीय/अशासकीय कार्यालयों / शैक्षणिक संस्थानों / अर्द्ध-निकायों /वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों / कारीगरों / मजदूरों को मतदान हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त तिथियों को निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त कोषागार तथा उपकोषागार भी बन्द रहेंगे।

