इस बार की बरसात में नहीं हुआ आईएसबीटी इलाके में जलभराव
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। वर्षों से मानसून में नासूर बना देहरादून आईएसबीटी क्षेत्र इस बार भारी बारिश के बावजूद जलभराव से पूरी तरह मुक्त रहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा और जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत यहां ड्रेनेज सिस्टम का स्थायी समाधान किया गया, जिससे स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है।

2024 की बरसात isbt में
सेंट जूड चौक क्षेत्र में बनाए गए स्मार्ट ड्रेनेज सिस्टम की बदौलत अब हल्की ही नहीं, बल्कि भारी बारिश में भी पानी नहीं भर रहा। पहले हर मानसून में यह इलाका जलभराव और दुर्घटनाओं का कारण बनता था।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने इसे शीर्ष प्राथमिकता देते हुए लगातार निगरानी की और कार्यों को समयबद्ध ढंग से धरातल पर उतारा। नालियों की पूरी सफाई, बड़े ह्यूम पाइपों की स्थापना, 15 चैंबरों और ढक्कनों का पुनर्निर्माण, सड़क की ब्लैकटॉपिंग, विद्युत लाइन को भूमिगत करना और ड्रेनेज-सीवरेज की पूरी सफाई जैसी व्यवस्थाएं की गईं।
प्रोजेक्ट की सुपरविजन की जिम्मेदारी एसडीएम कुमकुम जोशी को सौंपी गई थी।

उपचार कार्य से नहीं हुआ जलभराव
स्मार्ट सिटी बजट में इस परियोजना के लिए निर्माण के साथ-साथ रखरखाव का भी प्रावधान किया गया। जिलाधिकारी की बेहतर योजना, तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मंथन और कोर टीम के सहयोग से वर्षों पुरानी समस्या का समाधान संभव हुआ।
आईएसबीटी में जलभराव की समस्या दूर होने से अब यात्रियों और आमजन को राहत मिलेगी और देहरादून का यह मुख्य प्रवेशद्वार मानसून में भी सुगम और सुरक्षित बना रहेगा।

