अम्बेडकर पार्क में प्रभावितों के लिए प्रशासन ने की व्यवस्था
देखें वीडियो
अविकल उत्तराखंड
हल्द्वानी। लालकुआँ तहसील क्षेत्र में जलभराव की स्थिति के चलते प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित लगभग 70-80 लोगों को सुरक्षित रूप से अम्बेडकर पार्क में शिफ्ट किया।
राहत व पुनर्वास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं—
नगर पंचायत : पार्क की साफ-सफाई व प्रभावितों के रहने की व्यवस्था।
पूर्ति विभाग : छोटे बच्चों के लिए दूध और सभी प्रभावितों के लिए भोजन।
पुलिस विभाग : सुरक्षा हेतु पुलिस बल की तैनाती।

स्वास्थ्य विभाग : प्रभावितों के लिए मेडिकल कैंप।
राजस्व विभाग : सभी विभागों के बीच समन्वय और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करना।

