“हरक सिंह किस खेत की मूली हैं जो बीजेपी को खत्म करेंगे”

हरक के भाजपा की ‘अंत्येष्टि’ सम्बन्धी बयान पर त्रिवेंद्र ने किया पलटवार

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। कांग्रेस नेता हरक सिंह के भाजपा की अंत्येष्टि करने सम्बन्धी बयान को लेकर आरोप प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है।

कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के हालिया बयानों पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीखा पलटवार किया है। मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया देते हुए त्रिवेंद्र ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को खत्म करने का सपना देखना मात्र एक दिवास्वप्न है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जब जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे बड़े कद के नेता जनसंघ के समय से ही बीजेपी को खत्म नहीं कर पाए, तो फिर हरक सिंह रावत किस खेत की मूली हैं जो पार्टी को मिटा देंगे?”

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले हरक सिंह ने कहा था कि वे भाजपा की अंत्येष्टि करने के बाद ही माला पहनेंगे।

इधऱ, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी जनता की आस्था और विश्वास से खड़ी पार्टी है, जिसका आधार राष्ट्रवाद और सेवा भाव पर टिका है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें जनता को भ्रमित करने वाले बयानों के बजाय वास्तविक मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है, जिसे जनता का अपार समर्थन प्राप्त है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति के व्यक्तिगत बयान या धमकी से पार्टी की जड़ें हिलने वाली नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता चाहे जितने भी दावे करें, सच्चाई यही है कि भाजपा की जड़ें जनता के दिलों में गहरी जमी हुई हैं। त्रिवेंद्र के इस करारे जवाब के बाद प्रदेश की राजनीति में एक नई बहस छिड़ गई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी सोशल मीडिया पर अपने नेता का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *