केदारनाथ धाम में सोने की चोरी की जांच रिपोर्ट क्यूं दबा कर बैठे हैं महाराज- कांग्रेस

सोने से पीतल मामले में हुए बड़े घोटाले में भाजपा शामिल-कांग्रेस

केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा से भाजपा की बेचैनी चरम पर -धस्माना

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। कांग्रेस पार्टी की श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की सफलता से भाजपा की बेचैनी व बौखलाहट अपने चरम पर पहुंच रही है।

इसी बौखलाहट व बेचैनी के कारण कांग्रेस के विरुद्ध अनर्गल व असत्य आरोप लगा रहे हैं। यह बात मंगलवार को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि अब इस कड़ी में सबसे ताजा और चकित करने वाला बयान प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री सतपाल महाराज का हैं जिन्होंने कहा कि उन्होंने श्री केदारनाथ धाम मंदिर में सोने की चोरी के प्रकरण की जांच रिपोर्ट मंगवा ली है और उसका अध्ययन किया जा रहा है।

सतपाल महाराज ने यह भी कहा कि जिसने सोना दान किया है उसने कोई शिकायत नहीं की है तो कांग्रेस क्यों शोर मचा रही है और राजनीति कर रही है।

धस्माना ने कहा कि पहली बात तो यह कि महाराज इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि सोना दान में मिला है और फिर उनका यह कहना कि जिसने दान दिया वो शिकायत दर्ज नहीं कर रहा । यह अपने आप में बहुत हास्यास्पद है क्योंकि जो दान दे चुका वह क्यों शिकायत करेगा ।

दान के बाद तो वह संपत्ति मंदिर की हो गई और मंदिर की व्यवस्था बीकेटीसी देख रही। असली झोल पूरे प्रकरण में यही है कि जब मंदिर समिति के अध्ययक्ष ने स्वयं कहा कि मंदिर को स्वर्णमयी बनाने के लिए 228 किलो सोना दान में मिला है। और बाकायदा इसका प्रचार प्रसार मीडिया व सोशल मीडिया सभी जगह स्वयं मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा किया गया।

जब यह आरोप लगा कि सोना पीतल हो गया तो उसकी कोई जांच क्यों नहीं हुई । और बकौल सतपाल महाराज अगर कोई जांच हुई तो उसकी रिपोर्ट सरकार दबा कर क्यों बैठी है?

धस्माना ने कहा कि असलियत यह है कि इस पूरे प्रकरण में बड़ा घोटाला हुआ है जिसमें सत्ता धारी लोग शामिल हैं और अब जनता को तरह तरह से गुमराह करने के लिए सरकार व भाजपा के लोग अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

धस्माना ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में चल रही श्री केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को जिस प्रकार का जन समर्थन मिल रहा है और पूरी पार्टी का राज्य नेतृत्व लामबंद हो कर यात्रा में शामिल हुआ है उससे भाजपा में घबराहट और बेचैनी बड़ गई है ।

बद्रीनाथ सीट व मंगलौर उप चुनाव में मिली शिकस्त की पुनरावृति वे केदारनाथ उप चुनाव व आगामी निकाय चुनावों में भी देख रहे हैं । उन्होने कहा कि यात्रा अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ अग्रसर है और तीन अगस्त को पार्टी अध्यक्ष व सभी यात्री कार्यकर्ता भगवान केदारनाथ जी के दर्शन कर भगवान भैरव नाथ जी से न्याय की गुहार लगाएंगे और श्री केदार धाम की प्रतिष्ठा के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों को दंडित करने की प्रार्थना करेंगे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *