सरकारी तीन साल के जश्न के बीच महिलाओं ने पानी का रोना रोया

ग्रामीण महिलाओं ने कहा,दो महीने से नलों में पानी गायब

अविकल उत्तराखंड 

सतपुली। एक ओर, जनप्रतिनिधि भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सेवा,सुशासन सप्ताह मनाने में मशगूल थे।
वही दूसरी ओर, विकास खंड कल्जीखाल के थापली गांव की ग्रामीण महिलाएं पेयजल की किल्लत को लेकर आयोजन स्थल पर ही एसडीएम से गुहार लगा रही थी।
निर्धारित कार्यक्रम के तहत विकास खंड कल्जीखाल में आयोजित कार्यक्रम सेवा सुशासन और विकास के तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम सभागार में चल रहा था।
जहां बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सहित ब्लॉक प्रमुख प्रशासक,भाजपा नेता सहित जनप्रतिनिधि अपनी सरकार की बेहतरीन तीन साल की उपलब्धियां गिना रहे थे ।

वहीं ब्लॉक मुख्यालय से सटा थापली गांव के ग्रामीण जल संकट से समस्या को लेकर आक्रोशित थे। उन्होंने आयोजन स्थल पर ही एसडीएम पौड़ी सादर रेखा आर्य को घेर लिया उन्हें अपनी पेयजल समस्या बताई ग्रामीणों ने बताया की गत दो माह से नलों में पानी नहीं आ रहा है।
जबकि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना के हर घर नल हर घर जल योजना के तहत घरों में नल तो लगे है। किन्तु नलों पानी नहीं आ रहा है
ग्रामीणों की आपबीती सुनने के बाद एसडीएम सादर रेखा आर्य ने तत्काल राजस्व उपनिरीक्षक एवं कनिष्ठ अभियंता को मौका पर ही निर्देशित किया । और कहा कि धरातल पर जाकर मुझे दो दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। (जगमोहन डांगी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *