महिला काउंसलिंग सेल ने बिखरे परिवारों को फिर जोड़ा

रिश्तों में ला रही नई उम्मीद

अविकल उत्तराखंड

पौड़ी। पुलिस विभाग द्वारा संचालित महिला काउंसलिंग सेल बिखरते परिवारों को जोडऩे का एक सशक्त माध्यम बन गई है। वर्ष 2022 से अप्रैल 2025 तक इस इकाई ने 690 दंपत्तियों की काउंसलिंग कर 334 विवादों को सफलतापूर्वक सुलझाया है।
शराब, विवाहेत्तर संबंध, दहेज, पारिवारिक दबाव और अन्य मानसिक तनाव जैसे कारणों से जब दंपत्तियों में तनाव पैदा होता है, तो यह इकाई उन्हें फिर से साथ लाने में अहम भूमिका निभा रही है। पुलिस कार्यालय पौड़ी, सीओ कार्यालय कोटद्वार और महिला थाना श्रीनगर में महिला काउंसलिंग सेल स्थापित की गई है।

साथ ही, हर थाने में महिला हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं, जहां न केवल दंपत्तियों की समस्याएं सुलझाई जाती हैं, बल्कि महिलाओं को आवश्यक सहयोग भी प्रदान किया जाता है।

वर्ष 2022 में 254 शिकायतों में से 125, 2023 में 233 में से 117, 2024 में 153 में से 71 और अप्रैल 2025 तक प्राप्त 50 शिकायतों में से 21 मामलों को सुलझाया है। महिला काउंसलिंग सेल की इंचार्ज एसआई अनीता नेगी ने बताया कि शुरुआत में सामान्य स्तर पर काउंसलिंग की जाती है। यदि विवाद गंभीर हो तो उसे ऐच्छिक ब्यूरो में भेजा जाता है, जिसमें सीओ, अभियोजन अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर के प्रतिनिधि और मनोचिकित्सक मिलकर समस्या का समाधान निकालते हैं। उन्होंने बताया कि यदि आपराधिक पहलू सामने आता है, तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाती है। लेकिन प्राथमिकता हमेशा यह रहती है कि परिवार एकजुट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *