प्रदेश की आय व सम्बन्धित अनुमानों पर कार्यशाला का समापन

अर्थ एवं संख्या निदेशालय व राष्ट्रीय लेखा प्रभाग ने आयोजित की कार्यशाला

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। प्रदेश की आय तथा सम्बन्धित अनुमानों पर चल रहे पॉच दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में राज्यों की सांख्यिकीय एजेन्सियों की क्षमता बढ़ाने पर मंथन किया गया। कार्यशाला का समापन डॉ पंकज श्रीवास्तव, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय लेखा प्रभाग, डा शुभ्रा सरकार, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय लेखा प्रभाग, भारत सरकार तथा राजीव कुमार, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय लेखा प्रभाग, भारत सरकार द्वारा किया गया।

कार्यशालामें 8 राज्यों के सांख्यिकीय सेवा से सम्बन्धित अधिकारियों ने हिस्सा लिया। डा शुभ्रा सरकार, उप महानिदेशक ने समापन उद्बोधन में राज्य आय अनुमानों के आंकलन के विषय में विषयवार विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के उद्देश्य को स्पष्ट किया। उन्होंने प्रतिभागी राज्यों के अर्थ एवं संख्या निदेशालय के अधिकारियों/कार्मिकों को राज्य आय अनुमान न सिर्फ उत्पादन पक्ष की ओर से तैयार करने साथ ही व्यय पक्ष की ओर से भी तैयार करने के प्रयास करने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि शीध्र ही नवीन आधार वर्ष घोषित किया जायेगा और राज्य आय अनुमानों की नवीन श्रृंखला जारी की जायगी।
डा पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि राज्यों द्वारा एसएसएस परियोजना के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न सर्वेक्षणों से प्राप्त अनुमानों को ससमय राष्ट्रीय लेखा प्रभाग को उपलब्ध कराये जाये ताकि उनका परिनिरीक्षण कर नवीन आधार वर्ष के अनुमानों मे सम्मिलित किया जा सके।

कार्यशाला मे विभिन्न विषयों उदाहरणतः क्षेत्रीय अनुमान, वित्तीय संस्थानों, गैर वाणिज्य निगम, बजट विश्लेषण, स्थानीय निकायों, कृषि खन्न एवं वानिकी, विनिर्माण आदि आंकड़ों के आधार पर राज्य आय अनुमान तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गयी। कार्यशाला में जीएसटी आंकड़ो के प्रयोग पर भी गहन चर्चा की गयी। व्यय पक्ष की ओर से तैयार पीएफसीई, जीएफसीएफ, जीएफसीईबआदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गयी। पंकज नैथानी, अपर निदेशक, अर्थ एवं संख्या निदेशालय ने सुशील कुमार, निदेशकदृउत्तराखण्ड को धन्यवाद ज्ञापित कर समापन सत्र में उपस्थित लोगों का आभार जताया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *