Hands-on-Training in Science Activities For CWSN” विषय पर प्रशिक्षण कार्यशाला में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियां आयोजित
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। नालन्दा कालेज ऑफ एजुकेशन के बी० एड० विभाग द्वारा उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र के सहयोग से “Hands-on-Training in Science Activities For CWSN” विषय पर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
नालन्दा कालेज ऑफ एजुकेशन देहरादून में आयोजित कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो० (डॉ०) अनीता रावत, निदेशक (यूर्सक), डॉ० आर० के० थपलियाल चेयरमैन Learning Tree Special School, वरिष्ठ वैज्ञानिक ओ० पी० नौटियाल ने किया।
कार्यशाला के संयोजक डॉ० आर० के० थपलियाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यशाला में राघव एवं सौरभ ने स्मार्ट लैब और स्टैम लैब की आवश्यकता एवं महत्व से अवगत कराया।
छात्रों को CWSN की वैज्ञानिक किया-कलाप हेतु एवं विशेष छात्रों हेतु पठ्न सामग्री का निर्माण एवं विशेष शिक्षा सम्बन्धी गतिविधियों को कार्यशाला के माध्यम से अवगत कराया गया।
विज्ञान के माध्यम से बी० एड० के छात्र-छात्राओं को विशेष शिक्षा सम्बन्धी गतिविधियों को कार्यशाला के माध्यम से अवगत कराया। विशेष छात्रों की शिक्षा के लिए कक्षा शिक्षण को प्रभावशाली बनाने हेतु कार्यशाला में बी० एड० के छात्र-छात्राओं को विभिन्न किया-कलाप कराये गये जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया
बी० एड० के छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण के अंतिम चरण में बनाई गयी अधिगम सामग्री का उपयोग करके Learning Tree Special School से आये नौ विशेष छात्र-छात्राओं को पढ़ाया।
अन्त में प्रतिभागियों ने समूह में अपने द्वारा किये गये कार्य का प्रदर्शन किया। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को एवं प्रशिक्षकों को Learning Tree Special School की ओर से डॉ० शिवानी कोटनाला, राघव एवं सौरभ द्वारा प्रमाण पत्र दिये गये ।
डॉ० बृजमोहन शर्मा, डॉ० शिवानी कोटनाला, निदेशक नालन्दा कालेज ऑफ एजुकेशन डॉ० देवयानी रावत, प्राचार्या डॉ० ब्रिजेश रानी, सपना शर्मा एवं नालन्दा कालेज के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245