कुल 58 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। रविवार को आयोजित व्यायाम प्रशिक्षकों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में 1155 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 673 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। लगभग 58.26 प्रतिशत अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उपस्थित रहे।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित व्यायाम प्रशिक्षकों के रिक्त पदों हेतु 10 मार्च को प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक जनपद देहरादून के तीन परीक्षा केन्द्रों पर लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया।
लिखित परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। आयोग द्वारा परीक्षा केन्द्रों में जैमर की व्यवस्था भी की गई।

