टिहरी: इशिता सजवान के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
उदय रावत बोले, कोट में दर्ज होगी ऐतिहासिक जीत
अविकल उत्तराखंड
टिहरी। जिला पंचायत क्षेत्र कोट से भाजपा समर्थित प्रत्याशी इशिता सजवान के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को टिहरी में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
उद्घाटन के बाद आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि पार्टी ने एक युवा, ऊर्जावान और कर्मठ प्रत्याशी पर भरोसा जताया है और क्षेत्र की जनता भी विकास के लिए इशिता के साथ है। उन्होंने दावा किया कि कोट में भाजपा समर्थित प्रत्याशी की जीत तय है और यह जीत ऐतिहासिक होगी।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने गांव-गांव तक विकास पहुंचाने का काम किया है, जिससे जनता में सकारात्मक माहौल है। “पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से संवाद कर रहे हैं और सभी का आशीर्वाद इशिता को मिल रहा है। आने वाले चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होगा,” उन्होंने कहा।

इशिता सजवान ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास और समर्थन के साथ लोग उनके साथ खड़े हैं, उसे वे कभी टूटने नहीं देंगी। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया के निर्माण में देश का युवा वर्ग आगे बढ़कर योगदान दे रहा है और वे भी उसी सोच के साथ सेवा के लिए मैदान में उतरी हैं।
“क्षेत्र के विकास, युवाओं के रोजगार और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ठोस कार्य योजना तैयार है। यदि जनता ने अवसर दिया तो मेरी प्राथमिकता क्षेत्र के हर नागरिक की आकांक्षाओं को पूरा करना और कोट को विकास का मॉडल बनाना होगा,” उन्होंने कहा।
कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता, महिला मोर्चा की पदाधिकारी, स्थानीय युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने इशिता के समर्थन में एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। यहां 28 जुलाई को मतदान होगा।

