राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में मनाया गया युवा दिवस

अविकल उत्तराखंड

टिहरी। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में शिक्षा शास्त्र विभागीय परिषद द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी के विषय भारतीय युवाओं में आत्माअनुशासन एव राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भागीदारी पर चर्चा की गई । प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार के कुशल निर्देशन में शिक्षा शास्त्र विभाग की प्रभारी डॉक्टर संगीता बिजलवान जोशी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि यह दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाया जाता है ।

स्वामी विवेकानंद के विचार पढ़ने के लिए एकाग्रता,ध्यान एवं इंद्रियों पर सयम रखना जरूरी है छात्र छात्रों को अपने जीवन में अपना चाहिए, चर्चा में सर्व प्रथम मीनाक्षी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा द्वारा विवेकानंद के सिद्धांतो पर चर्चा की। रितिका व भारती ने संवैधानिक विकास को आधार मानकर युवाओं की भूमिका पर अपना विचार व्यक्त किया ।संजना, निधि, बबीता, कल्पना द्वारा क्रमशः युवाओं के कर्तव्य पर अपने विचार व्यक्त किए गए।

राजेंद्रबिष्ट द्वारा भारत की एकता व अखंडता को बनाए रखने में सबसे बड़ा योगदान युवाओं का पर विचार व्यक्त किए गए ।
प्राचार्य द्वारा छात्र- छात्राओं को विवेकानंद के शैक्षिक विचारों एव उनकी उपलब्धियों को बताया गया तथा छात्र छात्राओं को उनके कर्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया, साथ ही पूर्व में किए गए निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

इस कार्यक्रम में डॉ शनवर, श्रीमती मीना, डॉ मीनाक्षी, राजेंद्र बिष्ट, आशीष, मनीषा व हितेश ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *