अविकल उत्त्तराखण्ड
रुद्रप्रयाग। अपर जिला जज की अदालत ने 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को दोषमुक्त कर दिया है।
विधानसभा चुनाव 2012 में रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले डॉ. हरक सिंह रावत को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दोषी पाया गया था। 10 नवंबर को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उन्हें दोषी पाते हुए तीन माह की जेल और एक हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई थी। डा. रावत ने फैसले को चुनौती देते हुए 4 दिसंबर को अपर जिला जज की अदालत में याचिका दायर की थी।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत अदालत में पेश हुए। सुनवाई पूरी होने के बाद अपर जिला जज की अदालत ने उन्हें चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन मामले में दोषमुक्त किया।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245