एसटीएफ ने 10 लाख की स्मैक सहित बरेली के दो तस्कर गिरफ्तार

अविकल उत्त्तराखण्ड

उत्त्तराखण्ड एसटीएफ ने लण्ढौरा, हरिद्वार में 166 ग्राम स्मैक के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
हरिद्वार जिले में नियुक्त एसटीएफ की एंटी ड्रग टास्क फोर्स ने आज काली मन्दिर चैराहा लण्ढौरा, हरिद्वार में चैकिंग के दौरान दो नशा तस्करों कादर खान पुत्र बाबू निवासी 716, बहादरपुर जट, थाना-पथरी, हरिद्वार और अनवर पुत्र वकील अहमद निवासी ग्राम करगेना थाना-सुभाषनगर, बरेली को 166 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों मोटरसाइकिल में स्मैक तस्करी कर रहे थे। मंगलौर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मोटरसाइकिल सीज कर दी है।

Uttarakhand police


पूछताछ में कादर ने बताया कि वह मुनाफे के लिए स्मैक बेचने का काम करता है। जबकि, अनवर ने बताया कि वह स्मैक बरेली से लाता हैं।
तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ की
उप निरीक्षक प्रियंका भारद्वाज, हेड कांस्टेबल बाबू खान, प्रताप दत्त, कांस्टेबल अनूप नेगी और मंगलौर कोतवाली के एसआई संजय गौड़ शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *