आईआएस शैलेश बगौली बने सीएम सचिव
शैलेश बगौली सीएम के सचिव बनाये गए हैं। सूत्रों के मुताबिक बगौली अब तक सीएम सचिव रही राधिका झा की जगह लेंगे। आईएएस अमित नेगी पहले से ही सीएम के सचिव हैं।
अविकल उत्त्तराखण्ड
हरिद्वार।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर हर की पैड़ी हरिद्वार पहुंचकर मां गंगा से प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि की कामना की। शाही स्नान पर पहुंचे साधु-संतों और श्रद्धालुओं का मुख्यमंत्री ने स्वागत किया। इस मौके पर उनकी पत्नी रश्मि भी साथ थी।

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार के कुंभ मेले में पहुंचकर गंगा नदी में पुष्प वर्षा की।

उन्होंने कहा, “मैं लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। साधू-संतों के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से फूलों के वर्षा की व्यवस्था की गई है।

देहरादून। सूबे का निजाम बदलते ही अफसरशाही में भी फेरबदल शुरू हो गया है। आईएएस शैलेश बगोली को सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है।
2002 बैच के आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली अब तक सचिव परिवहन, शहरी विकास, आवास के अलावा उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक का काम देख रहे थे।


