भूल चूक माफ-त्रिवेंद्र बने स्टार प्रचारक , आरोपी विधायक महेश नेगी आउट

भाजपा हाईकमान ने भूल सुधार करते हुए गुरुवार की दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर जारी की संशोधित स्टार प्रचारकों की सूची। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र व विजय बहुगुणा शामिल। यौन शोषण के आरोपी विधायक महेश नेगी व दीवान बिष्ट स्टार प्रचारकों की सूची से आउट।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। सल्ट उपचुनाव के लिए भाजपा ने भूल सुधार करते हुए अपने 30 स्टार प्रचारकों की नई सूची जारी की है। पूर्व की सूची से विधायक महेश नेगी व दीवान बिष्ट का नाम काटते हुए पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत व विजय बहुगुणा का नाम जोड़ा है।

पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने केंद्रीय निर्वासहन आयोग को संशोधित सूची भेजी है। गौरतलब है कि बुधवार को जारी सूची में त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम 30 स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं किया गया था। “अविकल उत्त्तराखण्ड” ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। यह भी सवाल उठाया था कि दुष्कर्म के आरोपी भाजपा विधायक स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं जबकि पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का नाम गायब है।

इससे पार्टी की काफी किरकिरी भी हुई। पार्टी नेता संशोधित सूची में त्रिवेंद्र व विजय बहुगुणा का नाम जोड़े जाने की बात कहते रहे। इधर, पार्टी हाईकमान ने यौन शोषण के आरोपी विधायक महेश नेगी का नाम सूची से हटा दिया। साथ ही विधायक दीवान बिष्ट का नाम भी सूची से हटा दिया गया।

स्टार प्रचारक नहीं हैं त्रिवेंद्र,plss क्लिक

त्रिवेंद्र न स्टार न प्रचारक, आरोपी महेश नेगी समेत 30 पर हाईकमान मेहरबान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *