कोरोना संकट-पीएम मोदी ने कहा,कुम्भ को प्रतीकात्मक रखा जाय

स्वामी अवधेशानंद ने ट्वीट कर पीएम मोदी के आह्वान का सम्मान किया

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुम्भ को प्रतीकात्मक रखने की अपील की है। ट्वीट कर कहा कि दो शाही स्नान हो चुके हैं। और अब कोरोना संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाय।इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।

Kumbh haridwar 2021

पीएम की इस अपील के बाद विभिन्न अखाड़ों से जुड़े संतों के किसी निर्णायक फैसले पर पहुंचने की उम्मीद जगी है। शुक्रवार को निरंजनी अखाड़े ने भी कुंभ को समाप्त करने का फैसला किया। राज्य सरकार भी संतों से सलाह मशविरा कर रही है। इस मुद्दे पर संत समाज धड़ों में बंटा दिख रहा है।

खास खबर, pls clik

वन मंत्री खफा- गैरहाजिर उप वन संरक्षक वन मुख्यालय अटैच

सल्ट-हरीश बनाम रणजीत बनाम भाजपा की जंग के बीच मतदान जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *