शत्रु की ताजपोशी से नौकरशाही में हलचल, सीएम से की मुलाकात

आने वाले दिनों में नौकरशाही में बदलाव के संकेत

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद शत्रुघ्न सिंह ने सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। बुधवार को ही उनकी नियुक्ति के आदेश जारी हुए। मंगलवार को उन्होंने मुख्य सूचना आयुक्त के पद से इस्तीफा दे दिया था। शत्रुघ्न के आसन के बाद प्रदेश की नौकरशाही में विशेष हलचल देखी जा रही है। चूंकि वे राज्य के मुख्य सचिव भी रहे हैं ,लिहाजा हर अधिकारी के परफार्मेन्स का रिकॉर्ड भी उनके पास है। खण्डूड़ी शासन और फिर प्रधानमंत्री कार्यालय में काम।करने के बाद शत्रुघ्न सिंह को केंद्र और राज्य की शासन प्रणाली कझ भी बखूबी ज्ञान है।

इस वक्त सीएम तीरथ को भी एक ऐसे विश्वस्त अधिकारी की दरकार थी जो शासन तंत्र की बारीकी व गहराई की परख रखता हो। मौजूदा मुख्य सचिव ओमप्रकाश को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के करीबियों में शुमार किया जाता रहा है। लिहाजा, यह संभावना जताई जा रही है कि शासन तंत्र में बेहतर तालमेल के साथ कार्य होगा। आने वाले दिनों में नौकरशाही में बदलाव के संकेत भी मिल रहे हैं।

इससे पूर्व, बुधवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्य सलाहकार की नियुक्ति के आदेश जारी किये। मंगलवार को शत्रुघ्न सिंह ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा था। 1983 बैच के IAS सिंह  खंडूडी के कार्यकाल में भी अहम जिम्मेदारी संभाले हुए थे।

इससे पूर्व, राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने मंगलवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंपा।1983 बैच के आईएएस अधिकारी शत्रुघ्न सिंह को सीएम तीरथ महत्वपूर्ण जिंम्मेदारी देने।की सुगबुगाहट तेज हो गयी थी। 2015 में शत्रुघ्न सिंह उत्त्तराखण्ड के मुख्य सचिव बने थे। उन्होंने राकेश शर्मा की जगह ली थी। केंद्र में भी उन्होंने लंबे समय तक कार्य किया । पूर्व सीएम खंडूडी के शासन में भी उन्होंने विशेष जिंम्मेदारी संभाली थी। बाद में वे नवंबर 2016 में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त बने।बतौर मुख्य सूचना आयुक्त उनका कार्यकाल नवंबर 2021 तक था।

Pls clik

बिग ब्रेकिंग- शत्रुघ्न बने तीरथ के चीफ सलाहकार,देखें आदेश

बिग ब्रेकिंग- मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह का इस्तीफा, तीरथ टीम में होंगे शामिल

बल्ल..आपकी दुआ से सब ठीक ठाक है, कम टेस्टिंग में उत्त्तराखण्ड टॉप 6 में शुमार

मीडिया सलाहकार बने मानसेरा का आदेश 24 घण्टे के अंदर कैंसिल, देखें आर्डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *