बल्ल..आपकी दुआ से सब ठीक ठाक है, कम टेस्टिंग में उत्त्तराखण्ड टॉप 6 में शुमार

देश भर में बीते पखवाड़े 4 मई से 17 मई तक छह राज्यों में कम टेस्टिंग हुई। उत्त्तराखण्ड में भी पिछले पखवाड़े के मुकाबले 1 लाख कम टेस्टिंग हुई। पर्वतीय जिलों में भी कम टेस्टिंग के आंकड़े सामने आ रहे हैं।

मौजूदा समय में उत्त्तराखण्ड में पाजिटिविटी रेट 19.70 है यानि टेस्ट कराने वालों में हर पांचवा व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकल रहा है।

पांच पर्वतीय जिलों में पाजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से ज्यादा। मात्र 10983 टेस्ट ही हुए नौ पर्वतीय जिलों में बीते 12 से 18 मई के बीच। इसी अवधि में मैदानी जिलों में 141781 (65 प्रतिशत ) व पर्वतीय जिलों में 76878 (35 प्रतिशत ) टेस्टिंग हुई।

अविकल उत्त्तराखण्ड

आप की दुआ से सब ठीक ठाक है। उत्त्तराखण्ड के काबिल अधिकारी रोज आंकड़ों के जरिये फील गुड का अहसास कर रहे हैं। लेकिन कोरोना से जंग में प्रदेश कितना पिछड़ा हुआ है। यह भी देश के कोविड 19 आंकड़े ही बता रहे है। ताज्जुब की बात है कि सीएम तीरथ को भी सही आंकड़े नही बताए जा रहे है।  कम टेस्टिंग कर संक्रमण कम होने का संदेश देने की कोशिश की जा रही है।

सच्चाई यह है कि बीते पखवाड़े पूर्व के मुकाबले 1 लाख से कम कोरोना टेस्टिंग हुई। आंकड़े बता रहे हैं कि उत्त्तराखण्ड में 21 अप्रैल से 4 मई के बीच 484554 लोगों के सैंपल लिए। लेकिन 4 मई से 17 मई तक 379172 ही टेस्ट हुए। उत्त्तराखण्ड कम टेस्टिंग वाले राज्यों महाराष्ट्र,कर्नाटक,तेलांगना ,दिल्ली, गुजरात के साथ खड़ा है। जबकि अधिकारी कह रहे कि टेस्टिंग ज्यादा हो रही।

1-मृत्यु दर के मामले में उत्त्तराखण्ड नौ हिमालयी राज्यों में सबसे ऊपर आंका गया

2-R value यानि कि एक संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों को संक्रमित कर सकता है। इस मामले में उत्त्तराखण्ड देश के टॉप नौ राज्यों में शामिल।

3-एक्टिव केस के मामलों में उत्त्तराखण्ड उत्तर भारत के राज्यों में पहले नंबर पर आया

4-पड़ताल- कोरोना मरीजों की रिकवरी में उत्त्तराखण्ड फिसड्डी राज्यों की पांत में
फिसड्डी राज्य उत्त्तराखण्ड, सिक्किम, हिमाचल, गोवा, राजस्थान,केरल व कर्नाटक में रिकवरी रेट मात्र 68 से 78 प्रतिशत के बीच।

सच्चाई यह है कि बीते पखवाड़े पूर्व के मुकाबले 1 लाख से कम कोरोना टेस्टिंग हुई। आंकड़े बता रहे हैं कि उत्त्तराखण्ड में 21 अप्रैल से 4 मई के बीच 484554 लोगों के सैंपल लिए। लेकिन 4 मई से 17 मई तक 379172 ही टेस्ट हुए। उत्त्तराखण्ड कम टेस्टिंग वाले राज्यों महाराष्ट्र,कर्नाटक,तेलांगना ,दिल्ली, गुजरात के साथ खड़ा है। जबकि अधिकारी कह रहे कि टेस्टिंग ज्यादा हो रही।

पांच पर्वतीय जिलों में पाजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से ज्यादा (12 से 18 मई 2021)

पांच पर्वतीय जिलों में पाजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से ज्यादा। मात्र 10983 टेस्ट ही हुए नौ पर्वतीय जिलों में बीते 12 से 18 मई के बीच। इसी अवधि में मैदानी जिलों में 141781 (65 प्रतिशत ) व पर्वतीय जिलों में 76878 (35 प्रतिशत ) टेस्टिंग हुई।

Pls clik, खास खबर

बिग ब्रेकिंग- मुख्य सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह का इस्तीफा, तीरथ टीम में होंगे शामिल

कोरोना से 79 मौत,4785 संक्रमित, दो तिहाई मौत अप्रैल/मई में

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *